Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

कालू माहरा

  • कालू माहरा उत्तराखंड के पहले स्वंत्रता सेनानी थे
  • कालू माहरा का जन्म चम्पावत के  बिसुंड गाँव में हुआ था
  • इन्होने 1857 की क्रांति में भाग लिया तथा एक गुप्त संगठन क्रांतिवीर बनाया

हरगोविंद पन्त

  • हर्गोविंग पन्त का जन्म 19 मई 1885 को अल्मोड़ा के चितई में हुआ था

बैरिस्टर मुकुंदीलाल

  • जन्म – 14 अक्टूबर 1885 (पाटली गाँव , चमोली)

पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त

  • जन्म – 10 सितम्बर 1887 ( खूंट , अल्मोड़ा )
  • इन्हें हिमालय पुत्र तथा महाराष्ट्र के नाम से भी जाना जाता था
  • गोविन्द बल्लभ उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे
  • 26 जनवरी 1957 को इन्हें भरत रत्ना की उपाधि से सम्मानित किया गया

हर्ष देव औली

  • जन्म – 4 मार्च 1890 (गोसानी , चम्पावत)
  • उपनाम – काली कुमाऊं का शेर

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा

  • जन्म – 18 फरवरी 1894
  • उपनाम – गढ़ केशरी

Also read…उत्तराखंड के प्रमुख मन्दिर (Temples of Uttarakhand)

भवानी सिंह रावत

  • इनका जन्म 8 अक्टूबर 1910 को पौड़ी में हुआ था
  • ये आजाद के नेतृत्व वाले हिंदुस्तान प्रजातान्त्रिक समाजवादी संघ के एकमात्र सदस्य थे
  • इन्होने दुगड्डा में शहीद मेले की शुरुआत की

डा . भक्त दर्शन

  • जन्म – 12 फरवरी 1912 (भैराड़ गाँव , पौड़ी गढ़वाल)
  • इन्होने कुली बेगार प्रथा का अंत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

श्रीदेव सुमन

  • जन्म – मई 1916 (जौल गाँव , टिहरी गढ़वाल)
  • इन्होने 23 जनवरी 1939 को देहरादून में टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना की
  • 3 मई 1944 को सुमन ने आमरण अनसन प्रारंभ किया और 25 जुलाई 1944 को 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद उनकी मृत्यु हो गयी

हेमवती नंदन बहुगुणा

  • जन्म – 25 अप्रैल 1919 (पौड़ी गढ़वाल)
  • उपनाम – धरती पुत्र , हिम पुत्र 

चंडी प्रसाद भट्ट

  • जन्म – 1934
  • इन्होने दशौली ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना की , तथा चिपको आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी 
  • इन्हें 1982 में रेमन मैग्सेसे पुरुष्कार से सम्मानित किया गया 

कल्याण सिंह रावत

  • जन्म – 1953 (बैनोली , चमोली)
  • उपनाम –  मैती 
  • इन्होने वन्य जीवो की रक्षा के लिए हिमालय वन्य जीव संस्थान की स्थापना की 

गौरा देवी

  • जन्म – 1925 (ग्राम लाता , चमोली)
  • उपनाम – चिपको वुमन 

Next –  उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

 

Also read…उत्तराखंड के जिले (Districts of Uttarakhand)

👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|

👉 उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |

👉 उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |

👉 हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे | 

1 thought on “उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति”

  1. गौरा देवी का जन्म दिन 1925 ग्राम लाता जिला चमोली है सिर

    Reply

Leave a Comment