स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? swatantra bharat ke pratham governor general kaun tha
गवर्नर जनरल
ब्रिटिश भारत में गवर्नर जनरल का पद ब्रिटिश शासन का प्रमुख पद था , भारत में गवर्नर जनरल का पद 1773 में सृजित किया गया इसे 1833 तक गवर्नर जनरल ऑफ़ द प्रेसीडेंसी ऑफ़ फोर्ट विलियम (बंगाल) कहा जाता था इसके बाद 1833 से 1858 तक भारत का गवर्नर जनरल कहा जाता था
प्रारंभ में भारत के गवर्नर जनरल की नियुक्ति ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की जाती थी लेकिन 1857 के विद्रोह के बाद गवर्नर जनरल की नियुक्ति ब्रिटिश सरकार करने लगी और गवर्नर जनरल को भारत का वायसराय कहा जाने लगा
स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन था वह 15 अगस्त 1947 से 21 जून 1948 तक स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल रहा इससे पहले वह 21 फ़रवरी 1947 से 15 अगस्त 1947 तक भारत का वायसराय रहा|
लार्ड माउंटबेटन
जन्म – 25 जून 1900
जन्म स्थान –विंड्सर, इंग्लैंड
मृत्यु – 27 अगस्त 1979 (उम्र 79)
👇🏻अन्य प्रश्न