भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? bharat ka pratham governor general kaun tha
गवर्नर जनरल
ब्रिटिश भारत में गवर्नर जनरल का पद ब्रिटिश शासन का प्रमुख पद था , भारत में गवर्नर जनरल का पद 1773 में सृजित किया गया इसे 1833 तक गवर्नर जनरल ऑफ़ द प्रेसीडेंसी ऑफ़ फोर्ट विलियम (बंगाल) कहा जाता था इसके बाद 1833 से 1858 तक भारत का गवर्नर जनरल कहा जाता था
प्रारंभ में भारत के गवर्नर जनरल की नियुक्ति ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की जाती थी लेकिन 1857 के विद्रोह के बाद गवर्नर जनरल की नियुक्ति ब्रिटिश सरकार करने लगी और गवर्नर जनरल को भारत का वायसराय कहा जाने लगा
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लोर्ड विलियम बेंटिक था वह 1833 में इस पद पर नियुक्त हुआ और 20 मार्च 1835 तक ब्रिटिश भारत का गवर्नर जनरल रहा|उसे ‘विलियम कैवेंडिश बैटिंग’ के नाम से भी जाना जाता है
लोर्ड विलियम बेंटिक
Also read –