WhatsApp Icon Join Our WhatsApp Group
Join Now
Telegram Icon Join Our Telegram Channel
Join Now

कुमाऊं के प्रमुख किले (Major forts of Kumaun)

कुमाऊं क्षेत्र, जो उत्तराखंड राज्य का एक हिस्सा है, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है। यहाँ कई महत्वपूर्ण किले स्थित हैं, जो इस क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और स्थापत्य कला के प्रतीक हैं। कुमाऊं के प्रमुख किले निम्नलिखित हैं:

लालमण्डी किला

यह किला अल्मोड़ा के पल्टन बाजार  छावनी के भीतर स्थित है  इस किले को राजा कल्याणचन्द ने 1563 ई. में बनवाया था. इसे फोर्ट मोयरा भी कहा जाता है|

सिरमोही किला

यह प्राचीन किला तहसील लोहाघाट  के ग्राम सिरमोही में स्थित  है|

राजबुंगा किला

यह किला चम्पावत में स्थित है  इस किले को चन्दवंशीय राजा सोमचन्द ने बनवाया था|

नैथड़ा किला

यह अल्मोड़ा जनपद के रामनगर गनाई मार्ग मासी के समीप  स्थित है इसे गोरखाकालीन माना जाता है|

मल्ला महल किला

अल्मोड़ा नगर के ठीक मध्य में स्थित इस किले में वर्तमान में कचहरी जिलाधीश कार्यालय व अन्य कई सरकारी दफ्तर हैं इसे चन्दवंशीय राजा कल्याणचन्द ने बनवाया था|

खगमरा किला

राजा भीष्मचन्द ने अल्मोड़ा के पूर्व में स्थित इस किले का निर्माण कराया था|

बाणासुर किला

यह किला चम्पावत जिले में लोहाघाट – देवीधुरा मार्ग पर स्थित है इसका निर्माण बाणासुर नामक दैत्य ने कराया था, स्थानीय भाषा में इसे मारकोट कहा जाता है|

गोल्ला चौड़

यह किला चम्पावत में है जिसे राजा गोरिल ने बनाया था|

Also read…

गढ़वाल के 52 गढ़ (52 Garh of Garhwal)

हैलो दोस्तों मेरा नाम सूरज मैनाली है Smeducation एक प्रोफेशनल एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार से संबंधित जानकारी हिन्दी भाषा में उपलब्ध है।

Leave a Comment