Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुमाऊं के प्रमुख किले (Major forts of Kumaun)

कुमाऊं के प्रमुख किले (Major forts of Kumaun)

uttarakhand history
कुमाऊं के प्रमुख किले

 लालमण्डी किला- यह किला अल्मोड़ा के पल्टन बाजार  छावनी के भीतर स्थित है  इस किले को राजा कल्याणचन्द ने 1563 ई. में बनवाया था. इसे फोर्ट मोयरा भी कहा जाता है|

सिरमोही किला- यह प्राचीन किला तहसील लोहाघाट  के ग्राम सिरमोही में स्थित  है|

राजबुंगा किला यह किला चम्पावत में स्थित है  इस किले को चन्दवंशीय राजा सोमचन्द ने बनवाया था|

नैथड़ा किला – यह अल्मोड़ा जनपद के रामनगर गनाई मार्ग मासी के समीप  स्थित है इसे गोरखाकालीन माना जाता है|

मल्ला महल किला- अल्मोड़ा नगर के ठीक मध्य में स्थित इस किले में वर्तमान में कचहरी जिलाधीश कार्यालय व अन्य कई सरकारी दफ्तर हैं इसे चन्दवंशीय राजा कल्याणचन्द ने बनवाया था|

खगमरा किला – राजा भीष्मचन्द ने अल्मोड़ा के पूर्व में स्थित इस किले का निर्माण कराया था|

बाणासुर किला – यह किला चम्पावत जिले में लोहाघाट – देवीधुरा मार्ग पर स्थित है इसका निर्माण बाणासुर नामक दैत्य ने कराया था, स्थानीय भाषा में इसे मारकोट कहा जाता है|

गोल्ला चौड़ – यह किला चम्पावत में है जिसे राजा गोरिल ने बनाया था|

kumaun ke pramukh kile    कुमाऊं के प्रमुख किले
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

4 thoughts on “कुमाऊं के प्रमुख किले (Major forts of Kumaun)”

Leave a Comment