RAM क्या है – What is RAM in Hindi
रैम (RAM) का पूरा नाम है Random Access Memory यह एक अर्धचालक (Semiconductor) आधारित मेमोरी है यह एक अस्थिर (Temporary) मेमोरी है। RAM दो प्रकार की होती है
- Dynamic RAM – इसमें डाटा कुछ ही समय के लिए संगृहीत रहता है एक निश्चित समय सीमा के बाड़ इसमें डाटा ख़त्म हो जाता है यहाँ Static RAM से सस्ता है
- Static RAM – इसमें डाटा तब तक संगृहीत रहता है जब तक कंप्यूटर बंद न हो जाये यह Dynamic RAM से तेज होती है