प्रोटोकॉल क्या है – What is Protocol in Hindi (Computer)
अगर आप कंप्युटर नेटवर्किंग के विषय में पढ़ रहे हैं तो आपने प्रोटोकॉल शब्द जरूर पढ़ा होगा क्या आप जानते हैं प्रोटोकॉल क्या है Protocol kya hai (What is Protocol in Hindi) और यह कितने प्रकार का होता है (Types of Protocol in Hindi), इस पोस्ट में कंप्युटर नेटवर्किंग प्रोटोकॉल के बारे में सभी जानकारी दी गई है।
प्रोटोकॉल क्या है (What is Protocol in Hindi)
कंप्युटर नेटवर्किंग में प्रोटोकॉल किसी डाटा के स्वरूपण (formatting) और प्रसंस्करण (processing) के लिए नियमों का एक समूह है प्रोटोकॉल के द्वारा ही दो या दो से अधिक डिवाइस या कंप्युटर एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर पाते हैं प्रोटोकॉल हो कंप्युटर को बताते है की कौन सा कार्य पहले करना है और कौन सा बाद में ।
प्रोटोकॉल को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या दोनों के संयोजन द्वारा लागू किया जा सकता है।
अगर सरल भाषा में कहें तो प्रोटोकॉल कंप्युटर या कंप्युटर नेटवर्क के कार्य करने के लिए बनाए गए कुछ नियम है जिनका उल्लंघन कंप्युटर नहीं कर सकता है।
Types of Protocol in Hindi – प्रोटोकॉल के प्रकार
कुछ प्रमुख और प्रचलित प्रोटोकॉल निम्नलिखित हैं।
- TCP/IP – इसे Transmission Control Protocol/Internet Protocol कहा जाता है TCP एक transport layer प्रोटोकॉल है जो विश्वसनीय डेटा वितरण सुनिश्चित करता है। TCP का उपयोग IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) के साथ किया जाता है, और दो प्रोटोकॉल को TCP/IP के नाम से जाना जाता है।
- Hypertext Transfer Protocol (HTTP) – यह प्रोटोकॉल वर्ल्ड वाइड वेब WWW की नींव है इसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। यह प्रोटोकॉल Application Layer से संबंधित है।
- HTTPS – इसे secure http भी कहते हैं इसका कार्य भी HTTP की तरह ही है लेकिन इसमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
- TLS/SSL –
- TCP/IP – इसे Transmission Control Protocol/Internet Protocol कहा जाता है TCP एक transport layer प्रोटोकॉल है जो विश्वसनीय डेटा वितरण सुनिश्चित करता है। TCP का उपयोग IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) के साथ किया जाता है, और दो प्रोटोकॉल को TCP/IP के नाम से जाना जाता है।
- Hypertext Transfer Protocol (HTTP) – यह प्रोटोकॉल वर्ल्ड वाइड वेब WWW की नींव है इसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। यह प्रोटोकॉल Application Layer से संबंधित है।
- HTTPS – इसे secure http भी कहते हैं इसका कार्य भी HTTP की तरह ही है लेकिन इसमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
- TLS/SSL – Transport Layer Security (TLS) भी HTTPS प्रोटोकॉल का ही एक हिस्सा जिसे encryption के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसे Secure Sockets Layer (SSL) भी कहा जाता है।
- UDP – User Datagram Protocol (UDP) , TCP प्रोटोकॉल का एक विकल्प है
- FTP (File Transfer Protocol)- इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल नेटवर्क के बीच फाइल ट्रांसफर के लिए किया जाता है।
Also read…
Computer Networking Models – नेटवर्क मॉडल