Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

What is NRA and CET | NRA और CET क्या है?

What is NRA and CET | NRA और CET क्या है?

What is NRA and CET

What is NRA and CET | NRA और CET क्या है? Full Form of NRA and CET

वर्तमान समय में यदि हमें रेलवे में नौकरी चाहिए तो हम RRB (Railway recruitment board) फॉर्म भरते हैं और यदि हमें बैंक में नौकरी चाहिए तो हम IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) का फॉर्म भरते हैं और कहीं और नौकरी चाहिए तो कई प्रकार के अन्य फॉर्म भरते हैं लेकिन 2021 से ऐसा नहीं होगा, भारत सरकार ने सभी भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा कराने का फैसला कर है जिसके लिए NRA का गठन किया जाना है।

What is NRA and CET | NRA और CET क्या है

NRA का पूरा नाम National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) है यह एक राष्ट्रीय एजेंसी है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में होगा । जो विभिन्न भर्ती बोर्ड के लिए ऑनलाइन कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन करेगी। CET के द्वारा समूह ख, समूह ग व समूह घ के नॉन टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा होगी। cet को पास करने के बाद अभ्यर्थी संबंधित बोर्ड की मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। एक बार CET उत्तीर्ण करने के बाद यह तीन साल के लिए मान्य होगा। फिलहाल शुरुआत में CET के अंतर्गत ssc, rrb और ibps को रखा गया है।

FAQs on NRA and CET

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी, एनआरए क्या है?

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) एक निकाय है जो ग्रुप बी और सी पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रूप में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) आयोजित करेगी।

सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) क्या है?

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है जिसे पास करने पर आईबीपीएस, एसएससी और आरआरबी की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CET कब से लागू होगा?

CET की परीक्षा वर्ष 2021 से होगी।

CET में कौन कौन सी परीक्षाएं शामिल होंगी?

CET में फिलहाल IBPS (Institute of Banking Personnel Selection), RRB (Railway recruitment board) और SSC (Staff Selection Commission) की ग्रुप b, ग्रुप c और ग्रुप d के सभी नॉन टेक्निकल पदों के लिए संयुक्त रूप से एक प्रारम्भिक परीक्षा होगी । इनमे मुख्य रूप से SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO और Clerk शामिल हैं ।

CET का आयोजन एक साल में कितने बार होगा ?

CET का आयोजन एक साल में दो बार होगा, NRA के द्वारा  निम्नलिखित तीन स्थर की CET परीक्षा का आयोजन होगा।

  • स्नातक
  • हायर सेकंडरी (12 वीं पास)
  • मैट्रिकुलेट (10 वीं पास)

CET उत्तीर्ण करने के बाद कितने साल के लिए मान्य होगा?

CET उत्तीर्ण करने के बाद तीन साल के लिए मान्य होगा एक बार CET उत्तीर्ण करने के बाद आप तीन साल तक ibps , ssc और rrb की मुख्य परीक्षा में सीधे शामिल हो सकते हैं लेकिन अगर आप CET दोबारा देना चाहे तो दे सकते हैं पिछले तीन साल में  जिस CET परीक्षा में आपके सबसे अधिक अंक होंगे वही अंक मान्य होंगे।

सीईटी को अधिकतम कितने बार दे सकते है?

सीईटी में अधिकतम प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।

CET की परीक्षा किस – किस भाषा में होगी?

CET की परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 12 भाषाओं में होगी।

क्या CET उत्तीर्ण करने के बाद सीधे नौकरी मिल जाएगी?

जी नहीं CET सिर्फ प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करेगा नौकरी पाने के लिए आपको संबंधित बोर्ड/आयोग की मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार में भाग लेकर उसे उत्तीर्ण करना होगा।

CET परीक्षा केंद्र कहाँ स्थित होंगे?

CET की परीक्षा के लिए भारत के हर जिले में काम से काम एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

सीईटी का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न क्या है?

cet के सिलबस में math, reasoning, और करंट अफेयर्स के होने की संभावना है NRA के द्वारा आधिकारिक सिलबस जारी करने के बाद सिलबस अपडेट कर दिया जाएगा।

CET में SSC, RRB और IBPS के कौन कौन से पद शामिल नहीं है?

CET में सभी प्रकार के टेक्निकल पद शामिल नहीं है जैसे SSC JE, रेलवे टेक्निशन , लोको पायलट, ALP, IBPS SO आदि।

अगर इनके अलावा भी NRA और CET के बारे में आपका कोई प्रश्न होगा तो आप उसे कमेन्ट कर सकते हैं हम उसका उत्तर अवश्य देंगे।

Also read…
What is SSC (SSC क्या है)

2 thoughts on “What is NRA and CET | NRA और CET क्या है?”

    • अकटूबर में होगा या नहीं यह तो उस समय कोरोना की क्या स्थिति होगी इस पर निर्भर करेगा लेकिन पेपर कभी न कभी होगा जरूर आप तैयारी जारी रखे

      Reply

Leave a Comment