मॉब लिचिंग क्या है – What is Mob Lynching in Hindi
आजकल आपने अखबारों और टीवी न्यूज मे मॉब लिचिंग शब्द बहुत बार सुना होगा आज की इस पोस्ट में जानेंगे की मॉब लिचिंग क्या होता है
मॉब लिचिंग क्या है – What is Mob Lynching in Hindi
अगर सरल शब्दों मे कहे तो मॉब लिचिंग भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति की मार- मार कर हत्या करने की घटना को कहा जाता है
मॉब लिचिंग की घटना अक्सर किसी अफवाह के चलते या किसी अन्य कारण से तब होती है जब लोगों की भीड़ किसी अपराधी को खुद ही सजा देने लग जाती है और उसे हानी पहुंचाई जाती है तथा कई बार उसकी हत्या भी कर दी जाती है
भारत में मोब लिंचिंग की समस्या धीरे धीरे बढती जा रही है यदि हम आकंड़ो की बात करें तो तो पिछले एक वर्ष में मोब लिंचिंग (mob lynching) से महाराष्ट्र में 9 लोगो को जान गई, असम में 2 लोगो की, आंध्रप्रदेश में 14 लोगो की, और त्रिपुरा में 9 लोगो की जान चले गई