कंप्यूटर का परिचय – What is Computer in Hindi
कंप्यूटर का परिचय – What is Computer in Hindi
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के शब्द ‘Compute’ से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना, इसी लिए कंप्यूटर को हिंदी में संगणक भी कहा जाता है
कंप्यूटर वास्तव में हार्डवेयर और सॉफ्टवेर का सम्मिलित रूप है जिसका उपयोग हम कई कार्यो को पूरा करने लिए करते है कंप्यूटर हार्डवेयर में मुख्यतः CPU, माउस , कीबोर्ड, मॉनिटर आदि आते है
कंप्यूटर की विशेषताएं – Characteristics of Computer
आज के युग में कंप्यूटर बिज़नेस, शिक्षा, चिकित्सा , बैंकिंग आदि के क्षेत्र में उपयोग आने वाली आवश्यक मशीन है कंप्यूटर की कुछ विशेषताएं जो इसे इन सभी कार्यो के अनुकूल बनाती है निम्नलिखित है
गति (Speed)- कंप्यूटर बड़ी से बड़ी गणना को बहुत कम समय में कर लेता है जहाँ मनुष्य को इस गणना को करने में बहुत समय लग सकता है कंप्यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है
सटीकता (Accuracy) – कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है सटीकता के सांथ कार्य करना , कंप्यूटर किसी भी गणना करने में कोई गलती नहीं करता है क्योंकि यह मनुष्य द्वारा बनाये गए प्रोग्राम पर चलता है इसलिए यदि कंप्यूटर कोई गलती करता है तो इसमें गलती कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने वाले व्यक्ति की होगी न की कंप्यूटर की|
स्वचलित (Automation) – कंप्यूटर को एक बार किसी कार्य का निर्देश देने पर वह कार्य ख़तम होने तक स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है उदाहरण के तौर पर यदि हम कंप्यूटर को प्रिंटर के माध्यम से 20 पेज प्रिंट करने की कमांड देते है तो कंप्यूटर तब नहीं रुकेगा जब तक पूरे 20 पेज प्रिंट न हो जाये|
विशाल भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) –कंप्यूटर में बाह्य तथा आतंरिक स्टोरेज माध्यमो से असीमित सूचनाओ का संग्रहण किया जा सकता है|
विविधता (Versatility)- कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा सकते है|
कंप्यूटर के उपयोग – Applications of Computer
पुराने समय में कंप्यूटर का उपयोग सिर्फ गणना करने के लिए किया जाता था लेकिन आज मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग, रेलवे स्टेशन , एअरपोर्ट, चिकित्सा, रक्षा, वैज्ञानिक अनुसन्धान, संचार आदि कई क्षेत्रो में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है|
Also Read…
For more information about
what is computer in hindi kafi achhe se samjhaya hai
Thanks for This Amazing Article कम्प्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi