CLAT परीक्षा क्या है – What is clat exam in hindi
अलग – अलग कोर्स, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए अलग अलग प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं होती है लेकिन क्या आपने CLAT परीक्षा के बारे में सुना है , अगर आप वकील बनने की सोच रहें है और विधि (Law) की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अवश्य सुना होता इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे CLAT परीक्षा क्या होती है What is clat exam in hindi , CLAT का पूरा नाम क्या है (CLAT Full Form) और CLAT के बारे में अन्य सभी आवश्यक जानकारियाँ ।
CLAT परीक्षा क्या है – What is clat exam in hindi
CLAT का पूरा नाम होता है Common Law Admission Test जिसे हिन्दी में संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है यह देश के कुछ चुनिंदा विश्वविधालयों से विधि की पढ़ाई के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है CLAT के द्वारा वर्तमान समय में देश के 22 विधि विश्वविधालयों में प्रवेश होता है।
वर्तमान में CLAT में निम्नलिखित कॉलेज/विश्वविधालय शामिल हैं।
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी , बैंगलोर (National Law School of India University, Banglore)
- NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ , हैदराबाद (NALSAR University of Law, Hyderabad)
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी , भोपाल (National Law Institute University, Bhopal)
- पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज , कोलकाता (The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (National Law University, Jodhpur)
- हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , रायपुर (Hidayatullah National Law University, Raipur)
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , गांधीनगर (Gujarat National Law University, Gandhinagar)
- डॉ। राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , लखनऊ (Dr. Ram Manohar Lohia National Law University, Lucknow)
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज , कोच्चि (National University of Advanced Legal Studies, Kochi)
- राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , पटियाला (Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala)
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , पटना (Chanakya National Law University, Patna)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा , कटक (National Law University Odisha, Cuttack)
- दामोदरम संजीवय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , विशाखापत्तनम (Damodaram Sanjivayya National Law University, Vishakhapatnam)
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ , रांची (National University of Study and Research in Law, Ranchi)
- नेशनल लॉ स्कूल और न्यायिक अकादमी , गुवाहाटी (National Law School and Judicial Academy, Guwahati)
- तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , त्रिची (Tamil Nadu National Law University, Trichy)
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (Maharashtra National Law University, Mumbai)
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर (Maharashtra National Law University, Nagpur)
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद (Maharashtra National Law University, Aurangabad)
- हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला (Himachal Pradesh National Law University, Shimla)
- धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर (Dharmashastra National Law University, Jabalpur)
- डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत (Dr. B.R. Ambedkar National Law University, Sonipat)
CLAT परीक्षा के द्वारा किन किन कोर्स में प्रवेश होता है?
CLAT परीक्षा के द्वारा स्नातक/अंडर ग्रेजुएट एलएलबी और परा स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम में प्रवेश होता है।
CLAT के लिए शैक्षिक योग्यता
अंडर ग्रेजुएट एलएलबी
- अंडर ग्रेजुएट एलएलबी में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण है
- एससी/ एसटी उम्मीदवारों के 12वीं में 40% और अन्य सभी के 45% अंक होना आवश्यक है
- 12 वीं में पढ़नेव वाले छात्र (Appearing Students) भी इस परीक्षा को दे सकते हैं
पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम
- पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता एलएलबी या उसके समतुल्य कोई डिग्री होनी चाहिए
- जिसमें एससी/ एसटी उम्मीदवारों के 50% और अन्य सभी को 55 % अंक लाना अनिवार्य है
- एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा को दे सकते हैं
आयु सीमा
CLAT प्रवेश परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है