उत्तराखंड के प्रमुख जल प्रपात (Waterfalls in Uttarakhand)
कैम्पटी फॉल (kempty Fall)
कैम्पटी फॉल टिहरी जनपद में मसूरी से 15 किमी की दूरी पर यमुनोत्री मार्ग में स्थित है , इसकी ऊंचाई 14 मीटर है
टाइगर फॉल (Tiger Fall)
टाइगर फॉल देहरादून जिले में चकराता के समीप स्थित है इसकी ऊंचाई 50 मीटर है
सहस्त्रधारा जलप्रपात ( Sahastradhara Waterfall )
सहस्त्रधारा जलप्रपात देहरादून से 11 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां एक गंधकयुक्त झरना है जिसमें नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाते है
बसुन्धरा जल प्रपात (Vasundhara Waterfall)
बसुन्धरा जल प्रपात चमोली जिले में माणा गाँव से 5 किमी दूरी पर अलकनंदा नदी में स्थित है इसकी ऊंचाई 112 मीटर है
विरथी प्रपात (Birthi Fall)
विरथी जल प्रपात पिथोरागढ़ जनपद में मुनस्यारी के निकट है
मुनस्यारी प्रपात
मुनस्यारी प्रपात पिथोरागढ़ के मुनस्यारी नमक स्थान पर है
भेलछड़ा प्रपात
यह जलप्रपात पिथौरागढ़ जनपद में नेपाल की सीमा के निकट स्थित है
भट्टा प्रपात (Bhatta Fall)
यह जल प्रपात मसूरी के पास में स्थित है
हार्डी प्रपात (Hardy Fall)
यह मसूरी के पास में स्थित है
Next – उत्तराखंड के प्रमुख ग्लेशियर (हिमनद )
Also read ….उत्तराखंड में स्थित प्रमुख गुफाएं व शिलाएं
- उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|
- उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |
- उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |
- हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |