Vachan in Hindi – वचन (परिभाषा, भेद व उदाहरण)
हिन्दी व्याकरण में वचन किसे कहते हैं Vachan in Hindi , वचन की परिभाषा और वचन कितने प्रकार के होते हैं इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।हिन्दी व्याकरण में वचन किसे कहते हैं Vachan in Hindi , वचन की परिभाषा और वचन कितने प्रकार के होते हैं इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
वचन (Number) – Vachan in Hindi
परिभाषा – विकारी शब्दों (जैसे – संज्ञा, सर्वनाम , विशेषण आदि ) के जिस रूप से उनकी संख्या (एक या अनेक) का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं
वचन का अभिप्राय संख्या से है यह संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि की संख्या का बोध करता है।
वचन के भेद
हिन्दी व्याकरण में वचन के दो भेद होते हैं एकवचन और बहुवचन ।
- एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या पदार्थ का ज्ञान होता है उसे एकवचन कहते हैं जैसे – लड़का, कलम, घोड़ा, कुर्सी आदि।
- बहुवचन – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक वस्तु या पदार्थ का ज्ञान होता है उसे बहुवचन कहते हैं जैसे – लड़कों, किताबों, महीनों, कुर्सियों आदि।
एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम
- आकारांत पुलिंग शब्दों के अंत में आ के स्थान पर ए कर देने से वह बहुवचन हो जाता है। जैसे –
- लड़का – लड़के
- कुत्ता – कुत्ते
- घोड़ा – घोड़े
- अकारांत और आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में एं जोड़ देने से वे बहुवचन बन जाते हैं जैसे –
- गाय – गायें
- माता – मताएं
- पुस्तक – पुस्तकें
- माला – मालाएं
- कन्या – कन्याएं
- इकारांत और ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में यां जोड़कर वे बहुवचन बन जाते हैं जैसे –
- जाति – जातियाँ
- स्त्री – स्त्रियाँ
- लड़की – लड़कियां
- नदी – नदियां
- कुछ शब्दों के अंत में ओं जोड़कर वे बहुवचन बन जाते हैं जैसे –
- कथा – कथाओं
- साधु – साधुओं
- कुछ शब्द सदैव बहुवचन के रूप में ही प्रयोग होते हैं जैसे – प्राण, होश, हस्ताक्षर, आँसू, बाल आदि
- कुछ शब्द सदैव एकवचन के रूप में प्रयोग होते हैं जैसे – माल, जनता, सामान, सोना आदि।
Also read…
लिंग (Gender) – Ling in hindi