- “सेममुखेम मन्दिर” है?
(A) विष्णु का
(B) शिव का
(C) देवी का
(D) नागराजा का
Answer– D
42.उत्तराखण्ड की सबसे गहरी झील है?
(A) नौकुचियाताल
(B) द्रोणसागर
(C) नैनीताल
(D) गिरिताल
Answer– A
- केदारनाथ में जल आपदा कब आयी?
(A) अप्रैल 2013
(B) मई 2013
(C) जून 2013
(D) जुलाई 2013
Answer– C
- “पिरान कलियर” स्थित है?
(A) हरिद्वार में
(B) देहरादून में
(C) रूड़की के नजदीक
(D) रायवाला
Answer– C
- विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना निम्न में किसने की थी?
(A) डा. राजीव राम
(B) डा. वी.के जैन,
(C) डा. बोसी सेन
(D) डा. एस.आर. कश्यप
Answer– C
- उत्तराखण्ड के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(A) 90 प्रतिशत
(B) 86 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
Answer– B
- मैती आन्दोलन के प्रणेता है?
(A) कल्याण सिंह रावत
(B) जगत सिंह चैधरी
(C) सुन्दर लाल बहुगुणा
(D) गौरा देवी
Answer– A
- उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्धुत परियोजना कौनसी है?
(A) कोटली-भेल जल विद्धुत परियोजना
(B) विष्णु प्रयाग जल विद्धुत परियोजना
(C) टिहरी जल विद्धुत परियोजना
(D) मनेरी भाली जल विद्धुत परियोजना
Answer– C
- “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहाँ स्थित है?
(A) वैलिंगटन
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) खड़कवासला
Answer– D
- उच्चतम झरना कहाँ है?
(A) ब्राजील में
(B) अमेरिका में
(C) वेनेजुएला मे
(D) ज़िम्बावे
Answer– C
- निम्न राज्यों में से कौन सा अपनी आबादी के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य हो गया है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer– C
- उत्तराखण्ड की महिलाओं का प्रसिद्ध परम्परागत आभूषण तिलहरी पहना जाता है?
(A) नाक में
(B) पाँव में
(C) गले में
(D) हाथ में
Answer– C
- निम्न में कौन एक कुमाउनी लेखक नहीं है?
(A) गुमानी
(B) गौरीदत्त पांडे “गौर्दा”
(C) शिवदत्त सती
(D) लीलाधर जगूड़ी
Answer– D
- प्रसिद्ध जौलजीवी मेला निम्न में से किस जनपद में सम्पन्न होता है?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) चमोली
(D) देहरादून
Answer– A
- कटारमल का प्रसिद्ध मंन्दिर निम्न में से किस देवता का है?
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) गणेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer– B
- 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत है?
(A) 78.54
(B) 79
(C) 78
(D) 70
Answer– D
- केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) रूड़की
(B) देहरादून
(C) अल्मोड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer– A
- सुमेलित कीजिऐ
सूची (राष्ट्रीय उद्यान) सूची (जनपद)
- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान 1. उत्तरकाशी
- नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान 2. देहरादून
- राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 3. चमोली
- गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान 4. नैनीताल
कूट:
a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
Answer– B
- सुमेलित कीजिऐ
सूची (वन्यजीव विहार) सूची (जनपद)
- केदारनाथ वन्यजीव विहार 1. अल्मोड़ा
- अस्कोट वन्यजीव विहार 2. पौड़ी गढ़वाल
- सोनानदी वन्यजीव विहार 3. पिथौरागढ़
- बिनसरवन्यजीव विहार 4. चमोली
कूट:
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 3 1
Answer– B
- अल्मोड़ा में “विवेकान्द कृषि अनुसंधानशाला” के संस्थापक कौन थे
(A) डा. सतीश चन्द्र काला
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) बोशी सेन
(D) नीलाम्बर जोशी
Answer– C