Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पेपर 2016

  1. नैनीताल की खोज किस ब्रिटिश यात्री ने की थी?

(A) हेनरी रेमजे

(B) ई. गार्डनरर

(C) ई.टी. एटकिन्सन

(D) पी. बैरन

 

Answer– D

 

  1. निम्न फसलों पर विचार कीजिए
  2. कपास
  3. मूँगफली
  4. मक्का
  5. सरसों

उपर्युक्त में से कौन सी खरीफ की फसल है?

 

(A) 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer– B

 

  1. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय है?

(A) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(B) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

(C) जी.बी.पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर

(D) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर

 

Answer– C

 

  1. उत्तराखण्ड में कितने विकास खण्ड है?

(A) 94

(B) 95

(C) 96

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer– B

 

  1. उत्तराखण्ड की किस जिला पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) जिला पंचायत देहरादून

(B) जिला पंचायत हरिद्वार

(C) जिला पंचायत नैनीताल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– A

 

  1. मौलाराम एक प्रसिद्ध?

(A) चित्रकार थे

(B) पर्वतारोही थे

(C) कत्यूरी शासक थे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– A

 

  1. निम्न तिथियों में किस तिथि को उत्तराखण्ड में हिमालय दिवस मनाया जाता है?

(A) 9 सितम्बर

(B) 5 सितम्बर

(C) 15 सितम्बर

(D) 5 अक्टूबर

 

Answer– A

 

  1. गुप्ताओं द्वारा जारी किये गए चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था?

(A) रूपका

(B) कर्शपण

(C) दिनार

(D) पण

 

Answer– A

 

  1. द्विआधारी अंक प्रणाली में 10 है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 10

 

Answer– A

 

  1. कम्पाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयरहोता है, जो परिवर्तित करता है?

(A) करेक्टर्स से बिट्स

(B) मशीनी भाषा से उच्चस्तरीय भाषा

(C) उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा

(D) वडर्स से बिट्स

 

Answer– C

 

  1. एक ग्राम पंचायत मे कम से कम और अधिकतम वार्ड होते है?

(A) 3 से 15

(B) 5 से 15

(C) 5 से 11

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– D

 

  1. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कौन है?

(A) चौधरी बीरेन्द्र सिंह

(B) वैंकेया नायडू

(C) नितिन गडकरी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– D

 

  1. उत्तराखण्ड के ग्राम विकास तथापंचायती राज्यमंत्री कौन है?

(A) प्रीतम भरतमाण

(B) प्रीतम पँवार

(C) प्रीतम सिंह

(D) दिनेश अग्रवाल

 

Answer– उत्तर उपलब्ध नहीं है।

 

  1. मनरेगा में प्रतिवर्ष प्रति परिवार को कितने दिन का रोजगार दिया जाता है?

(A) 101 दिन

(B) 99 दिन

(C) 150 दिन

(D) 100 दिन

 

Answer– D

 

  1. मनरेगा के अन्तर्गत कम से कम कितने प्रतिशत काम कृषि से संबंधित होने चाहिए?

(A) 80 प्रतिशत

(B) 60 प्रतिशत

(C) 70 प्रतिशत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– D

 

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) मुरादाबाद

(B) धनबाद

(C) हैदराबाद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– C

 

  1. इंदिरा अम्मा भोजनालय योजना कब प्रारम्भ की गयी?

(A) 2 अगस्त, 2005

(B) 25 अगस्त, 2015

(C) 15 अगस्त, 2015

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– C

 

  1. किसान पेंशन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के किसान को कितनी पेंशन दी जाती है ?

(A) 800 रु प्रतिमाह

(B) 900 रु प्रतिमाह

(C) 600 रु प्रतिमाह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– A

 

  1. 135° को रेडियन में लिखेंगे?

(A) 3/2 π

(B) 3 π/4

(C) 6 π/7

(D) π/6

 

Answer– B

 

  1. मनरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जाता है?

(A) मनीआर्डर से

(B) नकद भुगतान से

(C) बैंक खाते से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer– C

Leave a Comment