उत्तराखंड : परिवहन तंत्र (Uttarakhand: Transportation System)
सड़क परिवहन
- उत्तराखंड में कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग 85 % से अधिक है , कुल सड़क परिवहन में से 80 प्रतिशत निजी वाहन है
- राज्य सड़क परिवहन के अधिकांश भाग पर गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड, गढ़वाल मोटर यूजर्स को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड, टिहरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड, कुमाऊ मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड तथा सीमान्त सहकारी संघ आदि निजी कंपनियों का विस्तार है।
- गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1941 में कोटद्वार (पौड़ी) में हुई थी। इसका एक कार्यालय ऋषिकेश में भी है।
- कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना सन् 1939 में काठगोदाम में हुई थी। इसका कार्यालय रामनगर तथा टनकपुर में है।
Also read- Best books for UPSC Civil Services (IAS) in Hindi Medium
रेल परिवहन
- उत्तराखंड में 6 जिलो (हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उधमसिंह नगर , नैनीताल और चम्पावत ) में रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध है
- सर्वाधिक रेल ट्रैक वाला जिला हरिद्वार है
- राज्य की पहली रेल लाइन काठगोदाम से किच्चा है जो 1884 से सेवारत है
हवाई सेवा
राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे निम्नलिखित है
- दून (जौली ग्रान्ट ) हवाई अड्डा – देहरादून
- पंतनगर (फूलबाग) – उधम सिंह नगर
- नैनी सैनी – पिथोरागढ़
- गौचर – चमोली
- चिन्यलिसैण – उत्तरकाशी
Next – उत्तराखंड की प्रमुख कल्याणकारी योजनायें
Also read- उत्तराखंड : जनगणना 2011 (Uttarakhand: Census 2011)
👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|
👉 उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |
👉 उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |
👉 हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |