Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं?

भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं?
Who is the Chairman of Union Public Service Commission (UPSC) in India?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

भारत में संघ लोक सेवा आयोग या Union Public Service Commission (UPSC) एक संवैधानिक निकाय है जो जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। संविधान के भाग – 14 में अनुच्छेद 315 से 323 तक संघ लोक  आयोग की शक्तियों , कार्य, संगठन तथा सदस्यों की नियुक्ति व बर्खास्तगी का वर्णन है 
भारत के संघ लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष व कुछ अन्य सदस्य होते है जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को संख्या निश्चित नहीं है 
संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष व अन्य सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष य 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो , होता है वे कभी भी अपना इस्तीफा   राष्ट्रपति को दे सकते है   और उन्हें कार्यकाल ख़तम होने से पहले राष्ट्रपति द्वारा हटाया भी जा सकता है 

भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

भारत में संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी है वे 7 अगस्त 2020 को संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) के अध्यक्ष बने और उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक होगा। उनसे पहले अरविन्द सक्सेना UPSC के अध्यक्ष थे 
भारत में संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) के प्रथम अध्यक्ष सर रॉस बार्कर (1926 से 1932 तक ) थे 
स्वतंत्र भारत के  प्रथम लोक सेवा आयोग  (UPSC) के अध्यक्ष एच के कृपलानी (1947 से 1949 तक ) थे |

प्रदीप कुमार जोशी

जन्म –

जन्म स्थान – अल्मोड़ा, उत्तराखंड

भारत के महान्यायवादी कौन हैं? Who is the Attorney General of India?

Leave a Comment