Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

उपसर्ग (Prefixes) – Upsarg in hindi

उपसर्ग (Prefixes) – Upsarg in hindi

upsarg in hindi

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया की किस प्रकार से यौगिक शब्दों के द्वारा प्रत्यय , उपसर्ग या समास की सहायता से शब्द रचना की जाती है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की उपसर्ग क्या होते हैं upsarg in hindi उपसर्ग के प्रकार और उदाहरण

उपसर्ग (Prefixes) – Upsarg in hindi

ऐसे शब्दांश जो शब्दों के शुरुआत में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ परिवर्तन कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं। 

जैसे अंत शब्द का अर्थ होता है समाप्ति यदि अंत के सुरुआत में अति उपसर्ग जोड़ दिया जाए तो नया शब्द अत्यंत बन जाता है जिसका अर्थ है बहुत अधिक।
अति (उपसर्ग) + अंत (मूल शब्द) = अत्यंत (यौगिक शब्द)

उदाहरण 

उपसर्ग +मूल शब्द =शब्द 
अति +अंत =अत्यंत 
अन्+आवश्यक =अनावश्यक 
दुर्+भाग्य=दुर्भाग्य
पर+लोक =परलोक 
वि+योग =वियोग 
अव+गत =अवगत 
उप+योग =उपयोग 
प्र+सिद्ध =प्रसिद्ध 
अभि+यान =अभियान 
+फल =सफल 

संस्कृत के उपसर्ग 

हिन्दी भाषा में संस्कृत के कुल 22 उपसर्ग हैं । 

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
अतिअधिकअत्याचार, अतिकर्मण, अतिरिक्त, अत्यन्त, अत्युक्ति, अतिक्रमण
अधिऊपर, श्रेष्ठअधिकार, अधिराज, अधिपति
अपबुरा, हीन, विरुद्धअपमान, अपशब्द, अपराध, अपहरण, अपकीर्ति, अपवाद
अनुपीछे, समानअनुशासन, अनुपात, अनुवाद, अनुचर, अनुकरण, अनुरूप
अभि सामने, चारों ओर अभियान, अभिनय, अभिमुख 
अवहीन, नीच अवगत, अवलोकन, अवनत, अवस्था, अवज्ञा, अवरोहण, अवतार, अवनति, अवशेष
ओर, सीमा, समेतआकाश, आदान, आजीवन, आगमन, आरम्भ, आचरण, आमुख, आकर्षण, आरोहण
उत् श्रेष्ठ, ऊंचा उत्तम, उत्पत्ति 
उद् ऊपर, उत्कर्ष उद्गम, उद्भव 
उपनिकटता, गौणउपकार, उपकूल, उपदेश, उपस्थिति, उपनाम, उपासना
दुर् बुरा दुर्जन, दुर्गम 
दुस् दूर, कठिन दुस्साहस, दुष्कर 
नि नीचे, निषेध  निवास, निरूपण, निवारण, निदान
निर्बाहर, निषेध, रहितनिर्वास, निराकरण, निर्भय, निरपराध, निरोग, निर्मल
निस् रहित,विपरीत निस्तार, निश्चित, निश्छल 
पराउल्टा, पीछे पराजय, पराक्रम, पराभव, परामर्श
परिआसपास, चारों ओरपरिक्रमा, परिजन, परिणाम
प्रअधिक, आगेप्रचार, प्रबल, प्रयोग, प्रसार, प्रयास
प्रतिविरोध, उल्टा प्रतिकूल, प्रतिनिधि, प्रतिकार 
विविशेष, भिन्न विदेश, विधवा, विवाद, विशेष
सम्पूर्ण, संयोगसंस्कार, संकल्प, संगम, संभव 
सुअच्छा, अधिक  सुगम, सुपात्र 

हिन्दी के उपसर्ग 

हिन्दी के कुल 13 उपसर्ग हैं। 

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
अभाव, निषेधअछूता, अथाह, अटल
अननिषेधअनमोल, अनजान, अनकहा
अवहीन, निषेधऔगुन, औघर, औसर, औसान
अध्आधा अधपका, अधकच्चा, अधमरा
उनएक कमउनतीस, उनसठ
बुरा, हीनकपूत, कचोट
कु बुरा, हीनकुचाल, कुचैला, कुचक्र
दुबुरा, हीन दुर्जन, दुर्बल
निकमी  निडर, निकम्मा
भरपूराभरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
सुअच्छासुडौल, सुजान, सुफल
परदूसरा, बाद कापरलोक, परोपकार
बिनबिना, निषेध बिनबादल, बिनजाने

उर्दू के उपसर्ग 

उर्दू (अरबी, फारसी) के उपसर्गों की संख्या 19  है। 

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
अलनिश्र्चितअलबत्ता, अलगरज
कमथोड़ा, हीन कमज़ोर, कमबख्त 
खुशअच्छा  खुशमिज़ाज, खुशबू, खुशनसीब 
ग़ैरनिषेधगैरकानूनी, गैरजरूरी, ग़ैर हाज़िर
दरमेंदरअसल
नाअभावनाराज, नालायक, नादान
फिल/फीमें प्रतिफिलहाल, फीआदमी
और, अनुसारबनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर
बासहितबाकायदा, बाइज्जत
बदबुराबदनाम, बदसूरत, बदमाश
बरऊपर, पर, बाहरबरखास्त, बरदाश्त
बेबिना बेअसर, बेरहम, बेईमान
बिलके साथबिलकुल, बिलवजह
बिलाबिनाबिलावजह, बिलाशक
लाबिनालाचार, लाजवाब, लापरवाह
सरमुख्यसरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
हमबराबरहमउम्र, हमदम 
हरप्रत्येकहरदिन, हरसाल, हरबार

अंग्रेजी के उपसर्ग 

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
चीफप्रमुखचीफ-मिनिस्टर, चीफ-सेक्रेटरी,
सबअधीन, नीचेसब-जज, सब-इंस्पेक्टर
वाइससहायकवाइसराय, वाइस-चांसलर, वाइस-प्रेसीडेंट
हेडमुख्यहेडमास्टर, हेड क्लर्क
जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार, डिप्टी-मिनिस्टर

Also read…

Sandhi in Hindi – संधि : परिभाषा, भेद और उदाहरण

Leave a Comment