UPPCS (UPPSC) प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्नपत्र 2017
51. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उतर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(तीर्थंकर) (प्रतिमा लक्षण)
a. आदिनाथ 1. वृषभ
b. मल्लिनाथ 2. अश्व
c. पार्श्वनाथ 3. सर्प
d. सम्भवनाथ 4. जल -कलश
कूट:
a b c d
(A) 1 4 3 2
(B) 1 3 2 4
(C) 2 4 3 1
(D) 3 1 4 2
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
52. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में किसमें अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत उसके कुल जनसख्यों के प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
53. निचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुऐ निम्नलिखित घटनाओं को सही कालानुक्रम से निर्दिष्ट कीजिएः
1. राॅलेट एक्ट के विरू़द्व सत्याग्रह
2. चम्पारण सत्याग्रह
3. खेड़ा किसान आंन्दोलन
4. अहमदाबाद मिल हड़ताल
कूट :
(A) 2, 4, 3, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 1, 4, 3
(D) 3, 2, 4, 1
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
54. निम्नलिखित शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है ?
(B) विन्ध्य क्रम
(B) धारवाड़ क्रम
(C) टर्शियरी क्रम
(D) गोण्डवाना क्रम
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
55. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
नत्रजन स्थिरीकरण कारक फसल
(A) नील हरित शैवाल — धान
(B) राइजोबियम — मटर
(C) एजोटो बैक्टर — गेहूँ
(D) अजोला — मक्का
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
56. निम्नलिखित में से कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था ?
(A) वी. शंकर
(B) के. हनुमन्तैय्या
(C) डॉ. एस. आर. सेन
(D) ओ. वी. अलगेसन
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
57. ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है ?
(A) पिछली लोक सभा के अध्यक्ष को
(B) पिछली लोक सभा के उपाध्यक्ष को
(C) नव – निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को
(C) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
58. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) निति नीनुमोदन प्रस्ताव — बजट की मांग को घटाकर एक रुपया कर दिया जाए
(B) मितव्ययिता प्रस्ताव — बजट की मांग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दिए जाए
(C) सांकेतिक प्रस्ताव — बजट की मांग में से एक सौ रुपए कम कर दिये जाए
(D) लेखानुदान — बजट माँगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
59. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहिम शाह
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
60. निम्नलिखित में से किस वर्ष बंगाल के मिदनापुर जिले में जातिया सरकार की स्थापना हुई थी ?
(A) 1939
(B) 1940
(C) 1941
(D) 1942
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
61. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा निचे दिए गए कूट सही उत्तर से चुनिए:
सूची-I सूची-II
(जल प्रपात) (नदी)
a. दूध सागर 1. घाटप्रभा
b. डुडुमा 2. मच्छकुण्ड
c. गोकक 3. शरावती
d. जोग 4. माण्डवी
कूट:
a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 4 2 3 1
(C) 2 4 1 3
(D) 2 3 4 1
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
62. नीचे दो कथन दिये गये है
कथन (a): मानव शरीर सेलुलोज के पाचन मे असक्षम है।`y
कारण (r) : मानव शरीर में स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस विद्यमान रहता है।
निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(A) (a) तथा (r) दोनों सही हैं और (a) का सही स्पष्टीकरण (r) है।
(B) (a) तथा (r) दोनों सही हैं किन्तु (r) (a) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (a) सत्य है, किन्तु (r) असत्य है।
(D) (a) असत्य है, किन्तु (r) सत्य है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
63. पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित्त में से किसका पाचन प्रभावित करता है?
(A) प्रोटीन का
(B) वसा का
(C) कार्बोहाइड्रेड का
(D) न्यूक्लाइक अम्ल का
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
64. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है:
(A) कुछ स्वाभाविक गुण के कारण
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(C) इसकी आण्विक संरचना के कारण
(D) प्रकाश के अवशोषण के कारण
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
65. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती है
(A) केवल संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(B) केवल ग्रामीण श्रमिकों को
(C) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(D) सभी श्रेणी के श्रमिकों को
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
66. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित हैः
(A) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से
(B) प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु सैन्य इकाई से
(C) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
(D) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
67. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था:
(A) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) बुन्देलखण्ड में
(D) रूहेलखण्ड में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
68. शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमे भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था :
(A) उफ़ा में
(B) डुशान्बे में
(C) ताशकंद में
(D) अस्ताना में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
69. जी 20 सिखर सम्मेलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए:
1. 12वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन जर्मनी में सम्पन हुआ था।
2. 13वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन चीन में संपन्न होगा।
3. 14वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन जापान में सम्पन्न होगा
उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1, 2 और 3
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
70. निम्नलिखित में से किस राज्य में जापानी इन्सेफेलाइटिस अनुसन्धान केंद्र स्थापित किया जाने वाला है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
71. सूची-I को सूची-II से सुमिलेखित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उतर चुनिए:
सूची-I (उघोग) सूची-II (केन्द्र)
a. खेल का सामान 1. मुरादाबाद
b. दियासिलाई 2. सहारनपुर
c. पीतल का सामान 3. मेरठ
d. लकड़ी पर नक्काशी 4. बरेली
कूट:
a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 3 4 2 1
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
72. 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी उत्तर प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है:
(A) ₹ 7000 प्रति माह
(B) ₹ 7400 प्रति माह
(C) ₹ 7800 प्रति माह
(D) ₹ 8200 प्रति माह
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
73. देश के प्रथम सौर्य सूर्य ऊर्जा युक्त डिब्बों वाली डेमू ट्रेन को 14 जुलाई 2017 को लांच किया गया था :
(A) सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर
(B) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर
(C) सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर
(D) दिल्ली केंन्ट रेलवे स्टेशन पर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
74. जून 2017 में ‘मानव संसाधन मंत्रालय’ द्वारा गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है :
(A) के. जे. अल्फोंज
(B) राम शंकर कुरील
(C) के. कस्तूरी रंजन
(D) एम. के. श्रीधर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
75. वित् वर्ष के संघ 2017-18 सरकार के बजट की दस मुख्य विषयवस्तुओं में से निम्नलिखित में से कौन सी सम्मलित नहीं है ?
(A) निर्यात निष्पादन
(B) गरीब एंव अल्प सुविधा प्राप्त लोग
(C) युवा वर्ग
(D) ग्रामीण जन समुदाय
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
Also read… What is CCC | NIELIT CCC परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी
Please Update the question No.85 Objective