41. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
42. उत्तराखण्ड में एम्स कहाँ स्थित है
(A) देहरादून
(B) ऋषिकेश
(C) चम्पावत
(D) चमोली
Answer-B
43. सोनानदी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी कहाँ स्थित है—
(A) नैनीताल
(B) पौड़ी
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत
Answer-B
44. कर्क रेखा निम्न में से कहाँ से नहीं गुजरती है
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
Answer-B
45. भारत में बारह ज्यातिर्लिंगों में से उत्तराखण्ड में कितने ज्योतिलिंग हैं।
(A) 1
(B) 5
(C) 12
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
46. ई-मेल का विस्तृत रूप है
(A) इलेक्ट्रिक मेल
(B) इलास्टिक मेल
(C) एक्सप्रेस मेल
(D) इलैक्ट्रानिक मेल
Answer-D
47. मन्दाकिनी और अलकनन्दा नदी का संगम किस स्थान पर है
(A) नन्दप्रयाग
(B) रूद्रप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
48. टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलीनीकरण का वर्ष है
(A) 1930
(B) 1932
(C) 2000
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
49. निम्न में से कौन वैलिड (वैध) डोनेम नेम एक्सटेन्शन है/हैं-
(A).com
(B).gov
(C) .net
(D) उपरोक्त सभी
Answer-D
50. उत्तराखण्ड में राजा जी नेशनल पार्क कितने जनपदों में हैं.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5
Answer-C
51. लोक सभा में कितने सदस्य नियत रहते है
(A) 550
(B) 555
(C) 540
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
52. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री कौन था
(A) भगत सिंह कोशियारी
(B) नित्यानन्द स्वामी
(C) एन.डी.तिवारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
53. मैक मोहन लाइन किन देशों के मध्य स्थित हैं
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और चीन
(D) भारत और म्यांमार
Answer-C
54. भारत में लड़की की शादी के समय वैध न्यूनतम उम्र हैं
(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 21 वर्षं
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
55. टिहरी हाइड्रो पावर काम्प्लेक्स किस राज्य में स्थित हैं
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer-C
56. मिड-डे मिल (मध्याहन भोजन) योजना में किसको खाना दिया जाता
(A) स्कूल जाने वाले बच्चों को
(B) दैनिक वेतन भोगियों की
(C) हास्पिटल के मरीजों को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
57. ‘लोकनायक’ के नाम से कौन जाना जाता है
(A) गाँधीजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) भगत सिंह
Answer-C
58. ‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया–
(A) सी.वी.रमन
(B) पी.सी.रॉय
(C) तिलक
(D) महात्मा गाँधी
Answer-D
59. निम्नलिखित में से कौन केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
(A) गोवा
(B) चण्डीगढ़
(C) लक्षद्वीप
(D) दादर और नगर हवेली
Answer-A
60. वह कौन सी महिला थी जो प्रथम बार भारत की प्रधानमंत्री बनी
(A) माग्रेट थैचर
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) एनी बेसेन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B