Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )

 

41.. सम्पत्तियों का दायित्व पर आधिक्य कहलाता है :
(A) लेनदार
(B) लाभ
(C) पूँजी
(D) ख्याति
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

42. पूँजीगत बजटन की तकनीक जिसमें आधारभूत गणनाओं में अनुमानित ब्याज दर स्पष्टतया शामिल की जाती है, वह है :
(A) अदायगी अवधि पद्धति
(B) लेखांकन प्रत्याय दर पद्धति
(c) आन्तरिक प्रत्याय दर पद्धति
(D) शुद्ध वर्तमान मूल्य पद्धति
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

43. आर्थिक चिट्टे में अन्तिम रहतिया की मद दिखायी जाती है.
(A) स्थायी सम्पत्तियों में
(B) चालू सम्पत्तियों में।
(C) चालू दायित्वों में
(D) विविध व्ययों में ।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

44. किसी ऋण के अशोध्य होने पर उसकी राशि को क्रेडिट किया जाएगा : ।
(a) अशोध्य ऋणों का प्रावधान खाता
(B) अशोध्य ऋण खाता
(C) विक्रय खाता
(D) देनदार का खाता
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

45. लाभांश नीति के मोदीग्लियानी–मिलर के अप्रासंगिता सिद्धांत की मान्यता निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है?
(A) कोई वैयक्तिक या कार्पोरेट आयकर नहीं
(B) फर्म की इक्विटी लागत पर लाभांश नीति का अपना प्रभाव पड़ता है।
(C) पूँजीगत निवेश नीति अपनी लाभांश नीति से स्वतंत्र होती है ।
(D) स्टॉक निर्गमन या लेनदेन की लागत मौजूद नहीं होती है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

46. विक्रय की लागत समान होती है :
(A) प्रारम्भिक रहतिया – क्रय
(B) प्रारम्भिक रहतिया + क्रय
(C) प्रारम्भिक रहतिया – क्रय + अन्तिम रहतिया
(D) प्रारम्भिक रहतिया + क्रय – अन्तिम रहतिया
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

47. निम्नलिखित में से एक अमूर्त सम्पत्ति का उदाहरण कौन सा है ?
(A) भवन
(B) विनियोग
(C) ऋणपत्रों के निर्गमन पर छूट
(D) प्रकाशन-अधिकार
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

48. एक माह में भुगतान की गई मजदूरी ₹1400 है, जबकि मजदूरी भुगतान में 1/8 माह की देरी होनी है। यदि चालू माह की कुल मजदूरी ₹1200 है, तो गत माह की कुल मजदूरी थी :
(A) ₹2100
(B) ₹2450
(C) ₹2800
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

49. सट्टे के व्यापार की हानि को पूर्ति हेतु आगे ले जाया जा सकता है :
(A) 4 वर्षों तक
(b) 8 वर्षों तक
(C) 2 वर्षों तक
(D) 10 वर्षों तक
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

50. लाल लिमिटेड ने 10 वाले 10,000, 10% पूर्वाधिकार अंशों को 2% बट्टे पर निर्गमित किया। प्रति अंश निर्गम लागत ₹ 0.20 थी। पूर्वाधिकारी अंश पूँजी की लागत होगी :
(A) 10%
(B) 10.683%
(C) 10.2%
(D) 10.41%
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

51. यदि अंतिम रहतियाँ तलपट में दिखाया गया है, तो यह दिखाया जाएगा :
(A) व्यापार खाते में
(B) लाभ-हानि खाते में
(C) लाभ-हानि नियोजन खाते में
(D) आर्थिक चिट्टे में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

52.वित्तीय उत्तोलन है :
(A) EBIT/Sales x 100
(B) EBIT/EBT
(C) Sales/Fixed Assets
(D) Profit/Sales x Capital
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

53. रोकड़ प्रवाह विवरण सम्बन्धित है :
(A) लेखांकन मानक – 6 से
(B) लेखांकन मानक – 3 से
(C) लेखांकन मानक – 2 से
(D) लेखांकन मानक – 10 से
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

54. देय मजदूरी है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र का खाता
(D) उपर्युक्त सभी
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

55. विक्रय मूल्य में वृद्धि प्रभावित करती है :
(A) सम-विच्छेद बिन्दु में वृद्धि
(B) सम-विच्छेद बिन्दु में कमी
(C) लाभ–मात्रा अनुपात में वृद्धि
(D) दोनों (B) और ©
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

56.एक पूर्वाधिकार अंश वह है जिसमें पूर्वाधिकार प्राप्त होता है :
(A) लाभांश के भुगतान में
(B) पूँजी की वापसी में
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

57. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए भुगतान किया गया मानदेय होता है :
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आय।
(C) आयगत व्यय
(D) दायित्व
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

58. ‘ब्याज और कर से पूर्व आय’ तथा ‘कर से पूर्व लेकिन ब्याज के पश्चात् आय’ के बीच सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है ?
(A) परिचालन उत्तोलन
(B) वित्तीय उत्तोलन
(C) मिश्रित उत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

59. एक निवासी व्यक्ति को साहित्य पुस्तक पर रॉयल्टी के ₹5,00,000 मिले। उसे धारा 80 QQ B में कटौती मिलेगी :
(A) ₹2,00,000
(B) ₹5,00,000
(C) ₹4,00,000
(D) ₹3,00,000
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

60. कर्मचारी को दिये गये बोनस का लेखा किया जायेगा :
(A) व्यापार खाते में
(B) लाभ-हानि खाते में
(C) लाभ-हानि नियोजन खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

1 thought on “UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )”

Leave a Comment