Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड

Download Papers in PDF

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड

यहाँ उत्तराखंड में uksssc द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार का पेपर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड (DOWNLOAD) कर सकते हैं 

पद का नाम – सींचपाल  
कुल प्रश्न – 100
  

पेपर में दिए गए कुछ प्रश्न इस प्रकार है 

1.कम्पनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची III के अनुसार कम्पनी के आर्थिक चिट्टे के किस शीर्षक में ऋणपत्र दिखाये जाते हैं ?
(A) अंशधारी कोष
(B) गैर चालू दायित्व
(C) चालू दायित्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – B

2.स्थायी प्रभाग पद्धति से ह्रास की गणना की जाती है :
(A) प्रारम्भिक शेष पर
(B) अन्तिम शेष पर
(C) मूल लागत पर
(D) बाजार मूल्य पर
Answer – C

3.‘जोखिम व प्रत्याय’_______ रूप से संबंधित हैं।
(A) विपरीत
(B) सकारात्मक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – B

4.बोनस शेयर्स के जारी होने के परिणाम स्वरूप कोई भी बदलाव नहीं होगा :
(A) सामान्य संचय में
(B) समता अंश पूँजी में
(C) निवल मूल्य में
(D) लाभ-हानि खाते में
Answer – C

  1. ग्राहक से प्राप्त चैक को लिखते हैं :
    (A) रोकड़ बही में
    (B) विक्रय बही में
    (C) क्रय बही में
    (D) प्राप्त बिल बही में
    Answer – A

पेपर को ऑनलाइन पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड

           DOWNLOAD NOW

Also read…   UBTER राजकीय पर्यवेक्षक पेपर 2015 PDF डाउनलोड

👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|

👉 उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |

👉 उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |

👉 हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे | 

 

 

 

 

4 thoughts on “UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड”

Leave a Comment