UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड
UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड
यहाँ उत्तराखंड में uksssc द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार का पेपर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड (DOWNLOAD) कर सकते हैं
पद का नाम – सींचपाल
कुल प्रश्न – 100
पेपर में दिए गए कुछ प्रश्न इस प्रकार है
1.कम्पनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची III के अनुसार कम्पनी के आर्थिक चिट्टे के किस शीर्षक में ऋणपत्र दिखाये जाते हैं ?
(A) अंशधारी कोष
(B) गैर चालू दायित्व
(C) चालू दायित्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – B
2.स्थायी प्रभाग पद्धति से ह्रास की गणना की जाती है :
(A) प्रारम्भिक शेष पर
(B) अन्तिम शेष पर
(C) मूल लागत पर
(D) बाजार मूल्य पर
Answer – C
3.‘जोखिम व प्रत्याय’_______ रूप से संबंधित हैं।
(A) विपरीत
(B) सकारात्मक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – B
4.बोनस शेयर्स के जारी होने के परिणाम स्वरूप कोई भी बदलाव नहीं होगा :
(A) सामान्य संचय में
(B) समता अंश पूँजी में
(C) निवल मूल्य में
(D) लाभ-हानि खाते में
Answer – C
- ग्राहक से प्राप्त चैक को लिखते हैं :
(A) रोकड़ बही में
(B) विक्रय बही में
(C) क्रय बही में
(D) प्राप्त बिल बही में
Answer – A
पेपर को ऑनलाइन पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|
UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 PDF डाउनलोड
Also read… UBTER राजकीय पर्यवेक्षक पेपर 2015 PDF डाउनलोड
👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|
👉 उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |
👉 उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |
👉 हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |
sir sahayak lekhakaar ki eligibility Kya hai? o level jruri h?
commerce se graduation honi chahiye, o level jaruri nahi hai lekin trping test hota hai
Sir shayak lekhkar ke leyai notes chaeyai ya books sujjest kareyai… Kya aap Keri help kr sakte h..plz
Esky liye book bta dy koi