उत्तराखण्ड राज्य सम्मिलित सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा पाठयक्रम
सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)
प्रश्नपत्र- द्वितीय
प्रश्न संख्या – 100 (प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का)
समय अवधि – 02 घण्टे
पूर्णाक – 150 अंक
यूनिट – 1
प्रश्नों की संख्या- 80
पूर्णाक – 120 अंक
1. अभिक्षमता परीक्षा – कथन/वचन, सत्य और असत्य कथन (न्यायवाक्य), एमोलोजिन, समरूपता व असमानता, निरूपण, प्रतिबिम्ब / प्रतिरूप
2. सम्प्रेषण व अंतर वैयक्तिक कशलता – शब्द निर्माण, कृष्टबद्धता/गैर-कृष्टबद्धता, संख्यात्मक प्रचालन, समानार्थक, विलोमार्थक
3. तार्किक व विश्लेषणात्मक योग्यता – तर्क: कथन-दलील, कथन-पूर्वानुमान, कथन-कियाविधि, कथन-निष्कर्ष, वाक्य से निष्कर्ष निकालना, विषय-वस्तु का पता लगाना, प्रश्न कथन, वेन-आरेख, अंकगणित संख्या श्रखंला, अंकगणितीय तर्क-वितर्क व आकृतात्मक वर्गीकरण, संबंध अवधारणा।
4. निर्णय लेना और समस्या समाधान – समस्या समाधान, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, विभेद, कृष्टबद्धता व गैर-कृष्टबद्धता, कथन एवं कारण
5. सामान्य मानसिक योग्यता – दिशा बोधक परीक्षा, सामाजिक बौद्धिकता, भावात्मक बौद्धिकता, आलोचनात्मक चिंतन, कृष्टबद्धता/गैर-कृष्टबद्धता, वर्णाक्षर परीक्षण, आंकड़ा पर्याप्तता, अनुपस्थित स्वरूप विवेचन
6. संख्यात्मक अभिज्ञान – संख्या व उनका वर्गीकरण, संख्याओं की विभाज्यता का परीक्षण, विभाज्यता की सामान्य विशेषताएं, मुख्य संख्या का परीक्षण, विभाजन और शेषफल, शेषफल नियम, दो-लाईन संख्या श्रृंखला, प्राकृतिक संख्याओं पर कुछ नियम
7. सखियकीय विश्लेषण – आंकड़ों का चार्ट ग्राफ, तालिका के माध्यम से प्रस्तुतीकरण, आंकड़ों की पर्याप्तता।
यूनिट – 2
प्रश्नों की संख्या – 20
पूर्णांक – 30 अंक
(यूनिट -2 में बिन्दु -08 में कुल 07 प्रश्न एवं बिन्दु 09 में कुल 13 प्रश्न)
8- अंग्रेजी भाषा में बोधगम्यता कौशल
(A) There shall be a long passage in English for comprehension, followed by fee objective-type questions, with multiple choices, of 1.5 mark each. These questions will test the candidate’s ability to comprehend the ideas contained in the passage as well as his/her knowledge of English language/grammar.
(B) The four questions (1.5 mark each) based on language/grammar may cover the following areas:
(i) Vocabulary
(ii) Antonyms
(iii) Synonyms
(iv) One-Word substitution
(v) Phrases/phrasal verbs
(vi) Transformation of sentences
9- हिन्दी भाषा में बोधगम्यता कौशल –
(अ) हिन्दी -भाषा में बोधगम्यता कौशल हेतु दिए गए विस्तृत अपठित गद्यांश या अवतरण से, प्रतिपाद्य (विषय-वस्तु), भाषा और व्याकरण पर आधारित, 06 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न डेढ़ अंक का होगा तथा प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर A, B, C , D होंगे, जिनमें केवल एक उत्तर ही सही होगा।
(ब) 07 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (प्रत्येक डेढ़ अंक) अपठित गद्यांश के कथ्य, शीर्षक , उद्देश्य, भाषा, लोकोक्ति एवं मुहावरा, अलंकार, शब्द- विवेक (तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी आदि पर आधारित होने चाहिए।
Best Books for Uttarakhand PCS (UKPSC) Pre and Mains
उत्तराखंड पीसीएस (PCS) मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें|