Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved Pdf

131- ‘नश्वर’ शब्द का विलोम है
(A) शाश्वत
(B) चिरंजीवी
(C) लौकिक
(D) स्थूल

132- ‘यथेष्ट’ शब्द का विलोम है
(A) पर्याप्त
(B) पूर्ण
(C) कम
(D) इच्छित

133- ‘संयोग’ शब्द में किस उपसर्ग का योग है ?
(A) सन्
(B) सम्
(C) स
(D) से

134- किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग का योग नहीं है ?
(A) अनुकंपा
(B) अनुच्छेद
(C) अनुज्ञा
(D) अनभिज्ञ

135- ‘गमन’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) अन
(B) न
(C) मन
(D) उन

136- ‘जानकार’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) अर
(B) अकार
(C) कार
(D) आर

137- कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रुषा
(C) शूश्रूषा
(C) सूश्रुषा

138- कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(A) वर्तस्य
(B) वर्त्य
(C) वर्साय
(D) वर्तसय

139- निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
(B) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गाय चर रही थी।
(C) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गाय चर रही थीं।
(D) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गायें चर रही थीं।

140- ‘कलेजे पर पत्थर रखना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बोझ उठाना
(B) जी कड़ा करना
(C) दिखावा करना
(D) साहस दिखाना

141- ‘अंधा क्या चाहे दो आँखें’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) आदमी वही चाहता है जिसकी उसे अधिक आवश्यकता होती है।
(B) मेहनत करके किसी वस्तु को प्राप्त करना
(C) बिना पैसे के वस्तु को प्राप्त करना
(D) किसी भी वस्तु को प्राप्त करना

142- ‘सज्जन’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है :
(A) सद् + जन
(B) सत् + जन
(C) सज + जन
(D) सज् + जन

143- निम्नलिखित में से किस शब्द में बहुव्रीहि समास की योजना है ?
(A) आपबीती
(B) देहलता
(C) सप्तर्षि
(D) पीतांबर

144- ‘महात्मा’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि

145- ‘प्रत्येक’ शब्द में कौन सी संधि है ?
(A) यण स्वर संघि
(B) गुण स्वर संधि
(C) अयादि स्वर संधि
(D) वृद्धि स्वर संधिं

146- ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त एक शब्द है
(A) निर्दय
(B) निर्मम
(C) निरंकुश
(D) निष्ठुर

147- ‘अगोचर’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है
(A) जिसे कोई जीत न सके
(B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
(C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
(D) जो सबसे आगे रहे

148- ‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रूप है
(A) मतवाली
(B) मचली
(C) मस्ती
(D) मछली

149- ‘फूल’ शब्द का तत्सम रूप है
(A) पुष्प
(B) पुष्पक
(c) पुप्फ
(D) कली

150- ‘धनु’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) वित्त
(B) धन
(C) अर्थ
(D) कोदंड

Leave a Comment