Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved Pdf

106- माना a, b, c, d, e बढ़ते क्रम में पाँच लगातार विषम संख्याएँ हैं । निम्नलिखित कथनों को पढ़िये :
(1) संख्याओं का औसत (a +4) है।
(2) संख्याओं का औसत (b + 2) है।
(3) संख्याओं का औसत (e-4) है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(A) केवल (1)
(B) केवल (2) एवं (3)
(C) केवल (1) एवं (3)
(D) (1), (2) एवं (3) सभी

107 – एक नाव पानी के बहाव के विपरीत दिशा में एक दूरी 8 घंटे 48 मिनट में तथा वही दरी पानी के बहाव की दिशा में घंटे में तय करती है, तो नाव एवं पानी के बहाव की गति में अनुपात है :
(A) 2:1
(B) 3:2
(C) 8:3
(D) इनमें से कोई नहीं

108 – यदि मैं प्रतिदिन 9 घंटे विश्राम करता हूँ तो एक निश्चित दूरी तय करने में मुझे 50 दिन लगते हैं । यदि मै पहल स दुगुनी गति से चलता हूँ और प्रतिदिन पहले से दुगुना विश्राम करता हूँ, तो पहले से दुगुनी दूरी तय करने में मुझे कितना समय लगेगा ? .
(A) 125 दिन
(B) 120 दिन
(C) 124 दिन
(D) 130 दिन

109- किसी कूट भाषा में ‘526’ का अर्थ ‘आसमान नीला है’; ’24’ का अर्थ नीला रंग’; ‘436’ का अर्थ रंग आनंद है, है । इस भाषा में आनंद किस अंक से प्रदर्शित हो रहा है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4

110- एक व्यक्ति 15% मिश्रित ब्याज दर पर ₹ 4,000 उधार लेता है । प्रत्येक वर्ष के अंत में, वह ₹ 1,500 वापस कर देता है। तीसरे वर्ष के अंत में उसे कितनी रकम देनी होगी ताकि उसका उधार मिश्रित ब्याज सहित पूरा भुगतान हो जाए जबकि तीन वर्ष तक उसने ₹ 1,500 प्रति वर्ष वापस कर दिए?
(A) ₹824.50
(B) ₹874.75
(C) ₹924.25
(D) ₹974.25

111- पक्षियों के एक शिकारी से किसी ने पूछा कि तुम्हारे थैले में कितने पक्षी हैं ? शिकारी ने उत्तर दिया. “छ: को छोड़कर सभी गौरैया हैं: छः को छोड़कर सभी कबूतर हैं तथा छः को छोड़कर सभी बत्तख हैं।” शिकारी के शैले में कुल कितने पक्षी हैं ?
(A) 9
(B) 18
(C) 27
(D) 36

112- दिए गए तीन तत्त्वों में आपस में कोई संबंध हो सकता है । ये तत्त्व (a), (b), (c), (d) में दिए गए किसी एक से निरूपित हो सकते हैं। आपको बताना है कि दिए गए तत्त्वों का समूह किस विकल्प द्वारा सबसे सटीक प्रचार से निरूपित होगा ?
दिए गए तत्त्व : अध्यापक, लेखक, पुरुष

Answer – D

113 – यदि 30 -10 का अर्थ 300 है, 8 ÷ 4 का अर्थ 12 है एवं 6 × 2 का अर्थ 4 है, तो
100 – 10 × 1000 ÷ 1000 + 100 × 102
(A) 0
(B) 20
(C) 1090
(D) 1900

114- कल्याणी, वीना की सास है । वीना, अशोक की भाभी है। धीरज, सुदीप का पिता है । सुदीप, अशोक का इकलौता भाई है। कल्याणी किस प्रकार अशोक से संबंधित है ?
(A) चचेरी बहन
(B) पत्नी
(C) माता
(D) सास

115- एक व्यक्ति पश्चिम की ओर वाहन चला रहा है । उसे दिशाओं के किस अनुक्रम का अनुसरण करना चाहिए ताकि वह दक्षिण की ओर वाहन चलाने लगे ?
(A) बायीं, दायीं, दायीं
(B) दायीं, दायीं, बायीं
(C) बायीं, बायीं, बायीं
(D) दायीं, दायीं, दायीं

116- यदि किसी धन का 150 प्रतिशत 0.24 हो, तो उसका 0.24 प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 150
(B) 0.0384
(C) 0.000384
(D) 0.000864

117- नीचे दी गई आकृतियों वाली श्रेणी की अगली आकृति ज्ञात कीजिए :

Answer- B

118 – लुप्त संख्या ज्ञात करें :

(A) 16
(B) 21
(C) 61
(D) 81

119- प्रथम दस अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है:
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) इनमें से कोई नहीं

120- जिस प्रकार कोशिश : सफलता है, उसी प्रकार से है :
(A) खेल : टेनिस
(B) स्वास्थ्य : विटामिन
(C) पढ़ना : ज्ञान
(D) चढ़ना : पहाड

121- मयूर, प्रणव, अशोक और सोहन चार मित्र हैं । यह ज्ञात करने के लिए कि इनमें से कौन सबसे धनी है कि में दी गई सूचना में कौन सा/से कथन पर्याप्त हैं ?
I. प्रणव, मयूर तथा सोहन से अधिक धनी परन्तु अशोक से गरीब है।
II: मयूर, प्रणव और अशोक से गरीब परन्तु सोहन से धनी है।
(A) I या II में से एक ही पर्याप्त है।
(B) केवल I पर्याप्त है।
(C) I वII दोनों पर्याप्त हैं।
(D) केवल II पर्याप्त है।

122- मोहन एवं रामास्वामी हॉकी और फुटबाल खेलते है । एडवर्ड एवं रामास्वामी फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हैं । ई क्रिकेट और टेनिस खेलते है । मोहन एवं रफीक टेनिस और हॉकी खेलते हैं। उक्त कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस लड़के का नाम बताइए जो हॉकी फुटबाल और टेनिस खेलता है।
(A) मोहन
(B) रामास्वामी
(C) एडवर्ड
(D) रफीक

123- नीचे दी गई श्रेणी के लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
_1001000_01001_0010_0010001
(A) 1000
(B) 1010
(C) 0101
(D) 0001

124- एक व्यापारी ने अपने स्टॉक के 20 प्रतिशत को 10 प्रतिशत लाभ पर और शेष स्टॉक के 50 प्रतिशत को 10 प्रतिशत हानि पर बेचा । शेष स्टॉक की बिक्री हेतु उसका लाभ का प्रतिशत कितना होना चाहिए कि उस व्यापारी को अपने पूरे स्टॉक पर 5 प्रतिशत लाभ मिल सके ?
(A) 16 प्रतिशत
(B) 16.5 प्रतिशत
(C) 17.5 प्रतिशत
(D) 18 प्रतिशत

125- यदि
x:y= 4:05 pm : 6:10 am
तब इस अनुपात का सरलतम रूप है :
(A) 74 : 195
(B) 193 : 74
(C) 195 : 75
(D) 195 : 74

126- 71403 + 3943 के विस्तार में अंतिम अंक है
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं

127- दो रेलगाड़ियाँ क्रमशः 40 किमी./घंटा एवं 20 किमी./घंटा की गति से एक ही दिशा में जा रही हैं। तेज गति की रेलगाड़ी धीमी गति की रेलगाड़ी में बैठे एक मनुष्य को 9 सेकण्ड में पार कर लेती है, तो तेज गाड़ी की लम्बाई क्या है ?
(A) 40 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 50 मीटर

128- 3 पुरुष और 4 महिलाएं एक कार्य को 7 दिन में तथा उसी कार्य को 2 पुरुष और 3 महिलाएँ 10 दिन में परा करते हैं। उसी कार्य को 3 पुरुष और 8 महिलाएँ कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

129- पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमशः 6, 7, 8, 9 व 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजते तर सेकण्ड के बाद वे फिर एक साथ बजेंगे ?
(A) 72
(B) 612
(C) 318
(D) 504

130 – मेरी घड़ी मंगलवार दोपहर 1:00 बजे 1 मिनट धीमी तथा बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे 2 मिनट तेज थी। घड़ी ने सही समय दिखाया था
(A) प्रातः 1:00 बजे बुधवार
(B) प्रातः 5:00 बजे बुधवार
(C) अपराह्न 1:00 बजे बुधवारी
(D) अपराह्न 5:00 बजे बुधवार

Leave a Comment