Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved Pdf

UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved Pdf

UKPSC Lecturer Screening exam paper

उत्तराखंड राज्य के राजकीय विधालयों में प्रवक्ताओं की भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है पहला चरण सभी विषयों के लिए समान होता है और दूसरे चरण में विषय आधारित प्रश्न पत्र होता है । यहाँ 21 मार्च 2021 को आयोजित पहले चरण की परीक्षा UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved का प्रश्न पत्र दिया गया है जो आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आपके सहायक होगा।

  • परीक्षा की तिथि – 21 मार्च 2021
  • कुल प्रश्न – 100
  • शिक्षण अभिरूचि 40 प्रश्न , सामान्य अध्ययन 35 प्रश्न , उत्तराखण्ड राज्य सम्बन्धी ज्ञान 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण 25 प्रश्न, सामान्य हिन्दी 20 प्रश्न

Also check – UKPSC Uttarakhand Lecturer Screening Exam Syllabus 2024

UKPSC Lecturer Screening exam paper 21 March 2021 Solved

1- “एजुकेशन एण्ड मैन” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डब्ल्यू.एच. किलपैट्रिक
(B) एफ.ए. फ्रोबेल
(C) एच.ई. आर्मस्ट्रांग
(D) हरबर्ट स्पेन्सर

2- ‘किण्डरगार्टन पद्धति’ के जन्मदाता थे
(A) एफ.ए. फ्रोबेल
(B) पेस्टालॉजी
(C) किण्डरगार्टन
(D) डीवी

3- शिक्षण का शिक्षण कौशलों के प्रयोग से विकसित होता है
(A) अधिगम
(B) शिक्षण
(C) परीक्षा
(D) मूल्यांकन

4- ‘वैल्यू (मूल्य)’ शब्द की उत्पत्ति हुई
(A) Valere से
(B) Valuere से
(C) Valai से
(D) इनमें से कोई नहीं

5- “अनुशासन प्रेम पर आधारित एवं नियंत्रित होना चाहिए”, यह कहा था
(A) जॉन डीवी ने
(B) पेस्टालॉजी ने
(C) टी.पी. नन ने
(D) रूसो ने

6- “डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम” के अन्तर्गत कितने क्षेत्र सम्मिलित हैं ?
(A) 07
(B) 08
(C) 09
(D) 10

7- सी.आई.ई.टी. का पूर्ण रूप है।
(A) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नॉलोजी
(B) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
(C) कम्बाइण्ड इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रैनिंग
(D) कम्बाइण्ड इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी

8- ‘राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सेवा इंक’ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1997
(B) 1996
(C) 1994
(D) 1995

9- शिक्षकों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रारम्भ हुआ था
(A) 1966 में
(B) 1964 में
(C) 1957 में
(D) 1958 में

10- इनमें से कौन सा व्यक्तित्व विकास में सहायक है ?
(A) पाठ्यसहगामी क्रियाएँ
(B) परियोजना कार्य
(C) खेल
(D) ये सभी

11- कम्प्यूटर-सह-अनुदेशन (सी.ए.आई.) द्वारा अधिगम किस क्षेत्र में नहीं होता।
(A) संज्ञानात्मक क्षेत्र
(B) भावात्मक क्षेत्र
(C) क्रियात्मक क्षेत्र
(D) ये सभी

12- निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण विधि नहीं है ?
(A) प्रोजेक्ट
(B) प्रदर्शनी
(C) कहानी कथन
(D) ह्यूरिस्टिक

13- सी.ए.आई. (कम्प्यूटर सह-अनुदेशन) निम्नलिखित को सुगम बना सकती है :
(A) व्यक्तिगत अनुदेशन
(B) स्वगति से सीखना
(C) अधिगम में व्यक्तिगत आवश्यकता पर ध्यान देना
(D) ये सभी

14 – निम्नलिखित में कौन सा शिक्षण कौशल नहीं है ?
(A) उद्दीपन भिन्नता
(B) विन्यास प्रेरणा
(C) सत्ता की आलोचना करना
(D) खोजपूर्ण प्रश्न

15- सूक्ष्म-शिक्षण का उद्देश्य है
(A) शिक्षण विधियों का विकास करना
(B) शिक्षण कौशलों का विकास करना
(C) शिक्षण विषय का विकास करना
(D) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का विकास करना

16- निम्नलिखित द्वारा दिए गए सिद्धांत पर अभिक्रमित अनुदेशन आधारित है :
(A) बी.एस. ब्लूम
(B) बी.के. पासी
(C) हरबर्ट स्पेन्सर
(D) बी.एफ. स्किनर

17- यू.जी.सी. की स्थापना हुई थी
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1960

18- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) में शिक्षा पर विचार किया गया है
(A) प्रत्यागमन के रूप में
(B) निवेश के रूप में
(C) राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में
(D) सामाजिक कार्यक्रम के रूप में

19- शिक्षण सहायक सामग्री किस उपागम से संबद्ध है ?
(A) बहुइन्द्रिय उपागम
(B) प्रणाली उपागम
(C) कठोरशिल्प उपागम
(D) मदशिल्प उपागम

20- ली थायर के अनुसार “सम्प्रेषण के मूल कार्यों को बाँटा जा सकता है”
(A) दो भागों में
(B) तीन भागो में
(C) चार भागों में
(D) पाँच भागों में

21- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) की स्थापना हुई
(A) 1973 में
(B) 1986 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

22- कोठारी आयोग का गठन किया गया था
(A) 1964 में
(B) 1962 में
(C) 1950 में
(D) 1955 में

23- “सभी राज्यों में कम्प्रीहेन्सिव कॉलेजों की स्थापना की जाय”, यह सुझाव किसका है?
(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986
(B) कोठारी आयोग
(C) राधाकृष्णन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

24- शिक्षण कार्य के मुख्य घटक हैं
(A) शिक्षक – छात्र – अभिभावक
(B) शिक्षक – छात्र – प्रधानाचार्य
(C) शिक्षक – छात्र – पाठ्यक्रम
(D) शिक्षक और छात्र

25- मूल्यांकन के क्षेत्र हैं
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) संकुचित
(D) विस्तृत

26- निम्नांकित कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है ?
(A) शिक्षण एक कला है।
(B) शिक्षक प्रशिक्षित किए जा सकते हैं।
(C) शिक्षक जन्मजात होते हैं।
(D) ये सभी

27- बहुउद्देशीय विद्यालयों की अवधारणा प्रस्तुत की गई थी
(A) वुड-घोषणा पत्र द्वारा
(B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग द्वारा
(C) माध्यमिक शिक्षा आयोग द्वारा
(D) शिक्षा आयोग द्वारा

28- राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना प्रारम्भ हुई थी
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 2009 में
(D) 2000 में

29- ‘रूसा’ का पूरा रूप है
(A) राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान
(B) राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
(C) राष्ट्रीय उच्चतम शिक्षा अभियान
(D) राष्ट्रीय यूनाइटेड शिक्षा अभियान

30- निम्नलिखित में से कौन सा कार्य कम्प्यूटर का नहीं है ?
(A) परीक्षण आँकड़ों का प्रक्रियाकरण
(B) लेखा-परीक्षण हेत
(C) मूल्य विकास
(D) शिक्षण की न्यनापूर्ति

31- ग्रामों में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को सर्वप्रथम इंगित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) राममूर्ति समिति
(C) शिक्षा आयोग
(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(D) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग

32- एन.सी.टी.ई. का मुख्य कार्यक्षेत्र है
(A) विद्यालयी शिक्षा
(B) शिक्षक शिक्षा
(C) प्रारम्भिक शिक्षा
(D) माध्यमिक शिक्षा

33- राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के अध्यक्ष थे
(A) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
(B) श्रीमती स्मृति इरानी
(C) सैम पित्रोदा
(D) इनमें से कोई नहीं

34- ‘शाला दर्पण’ परियोजना का संबंध है
(A) केन्द्रीय विद्यालयों से
(C) राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों से
(B) जवाहर नवोदय विद्यालयों से
(D) आदर्श विद्यालयों से

35- आर.टी.ई. एक्ट की किस धारा के अन्तर्गत गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों के 25% स्थान आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों हेतु आरक्षित हैं ?
(A) 12(1)C
(B) 12(1)B
(C) 12(1)A
(D) इनमें से कोई नहीं

36- डिजिटल जेण्डर एटलस बालिकाओं से संबंधित है।
(A) अनुसूचित जाति के
(B) अनुसूचित जनजाति के
(C) मुस्लिम समुदाय के
(D) ये सभी से

37- ‘जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना के सिफारिश का आधार था
(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(B) शिक्षा आयोग
(C) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(D) पिछड़ा वर्ग आयोग

38- माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष थे
(A) डॉ. राधाकृष्णन
(B) एल.एस. मुदालियर
(C) डी.एस. कोठारी
(D) के.जी. सैय्यदन

39- राधाकृष्णन् आयोग का मुख्य संबंध था
(A) अध्यापक शिक्षा
(B) महिला शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा

40- इण्डिपेन्डेन्ट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी फॉर हायर एजुकशन की स्थापना की सिफारिश की थी
(A) एन.के.सी. ने
(B) ए.के.सी. ने
(C) ए.आई.सी.टी.ई.ने
(D) एन.सी.टी.ई. ने

UKPSC Lecturer Screening Exam Paper 2014

Leave a Comment