Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UBTER राजकीय पर्यवेक्षक हल प्रश्नपत्र 2015

21. इंग्लैण्ड की मुद्रा है–
(a) पाउण्ड
(b) डॉलर
(c) यूरो
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : a)

22. …..को भारत का प्रवेश द्वार कहते हैं।
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

(Answer : b)

23. ‘सूर्य कुण्ड’ कहाँ स्थित है?
(a) यमुनोत्री
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) ऊधम सिंह नगर

(Answer : a)

24. पानीपत की पहली लड़ाई किनके बीच लड़ी गई?
(a) बाबर और शेरशाह
(b) बाबर और राणाप्रताप
(c) अकबर और हेमू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(Answer : d)

25. बीदर का प्रसिद्ध मदरसा किसने बनवाया?
(a) मुहम्मद गवान
(b) मुहम्मद शाह
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : a)

26. स्थायी भूमि व्यवस्था की शुरुआत किसने की?
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड बैण्टिंक
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : b)

27. ‘लाख बक्श’ किसकी उपाधि थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : a)

28. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किसने की?
(a) महात्मा गाँधी
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) एओ ह्यूम
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : c)

29. ‘कर्नाटक केसरी’ उपाधि किसे दी गई थी?
(a) आरआर दिवाकर
(b) केसी रेड्डी
(c) गंगाधर राव देशपाण्डे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(Answer : c)

30. यूरोपीय संघ की स्थापना से सम्बन्धित सन्धि कौन-सी है?
(a) मेनन संधि
(b) यूरोपियन सन्धि
(c) थॉमस सन्धि
(d) मॉस्ट्रिच सन्धि

(Answer : d)

31. ‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री के लिए एक शब्द है–
(a) वसुन्धरा
(b) माते
(c) वीरप्रसू
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : c)

32. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अप’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अपरोक्ष
(b) अपादान
(c) अपवाद
(d) अपमान

(Answer : a)

33. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शब्दकोष में सबसे बाद में आएगा?
(a) ह्रास
(b) हार्दिक
(c) हृदय
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : a)

34. ‘निर्लेप’ शब्द का सन्धि विच्छेद होगा–
(a) निर + लेप
(b) नि: + लेप
(c) निर + अलेप
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : b)

35. ‘बारहसिंगा शब्द में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीहि
(d) तत्पुरुष

(Answer : a)

36. निम्नलिखित में से किस शब्द का समास विग्रह सही है?
(a) वनवास = वन का वास
(b) सर्वप्रिय = सब के लिए प्रिय
(c) गृहप्रवेश = गृह में प्रवेश
(d) हवनसामग्री = हवन की सामग्री

(Answer : a)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द-युग्म गलत है?
(a) इष्ट – अनष्टि
(b) छली – निश्छल
(c) उत्कर्ष – निकर्ष
(d) सानुनासिक – निरनुनासिक

(Answer : b)

also read….उत्तराखण्ड – प्रमुख दर्रे uttarakhand famous pass

38. निम्नलिखित में से सही विलोम शब्द-युग्म कौन-सा है?
(a) पाठ्य – सुपाठ्य
(b) नत – अवनत
(c) शिष्ट – विशिष्ट
(d) संश्लिष्ट – विश्लिष्ट

(Answer : b)

39. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘एरा’ प्रत्यय नहीं है?
(a) घनेरा
(b) सपेरा
(c) ममेरा
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : d)

40. ‘सन्देसनि मधुबन-कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) अतिशयोक्ति
(c) अनुप्रास
(d) इनमें से कोई नहीं

(Answer : b)

Leave a Comment