Types of Operating System In Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
Types of Operating System In Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर मौजूद एक महत्वपूर्ण पोग्राम है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर यूजर के मध्य सेतु या इंटरफ़ेस का कार्य करता है
ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तृत अध्ययन – यहाँ क्लिक करें
Types of Operating System In Hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार निम्नलिखित है
- रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
- सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Single User Operating System)
- टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System)
- बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Processing Operating System)
- मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Programming Operating System)
- मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Processing Operating System)
- मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Tasking Operating System)
- मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi User Operating System)
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
यह ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को तेज response time प्रदान करता है यह एक निर्धारित समय में कंप्यूटर की प्रोसेस को पूरा करता है इसमें यदि कोई प्रोग्राम निर्धारित समय में पूरा नहीं होता है तो आगे के प्रोग्राम में त्रुटी आ जाती है एक रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम सिंगल- या मल्टी-टास्किंग हो सकता है|
उदाहरण – Lynx
सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Single User Operating System)
इसमें एक समय में एक ही यूजर कार्य कर सकता है
उदाहरण – MS-DOS, Windows 95, Windows NT, Windows 2000 आदि
मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi User Operating System)
इसमें एक समय में एक से अधिक यूजर कार्य कर सकता है
उदाहरण – Windows XP, Windows 7, Windows 10 आदि
टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System)
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई यूजर एक ही संसाधन (Resource) को बारी – बारी से एक निश्चित समय के लिए उपयोग करते है
बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Processing Operating System)
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा एक जैसे कार्यो का समूह (Batch) बना लिया जाता है उसके बाद बैच के आधार पर कार्यो को Execute किया जाता है|
उदाहरण – DOS, IBM OS
मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Programming Operating System)
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से अधिक प्रोग्रामो को एक साथ निष्पादित (Execute) किया जाता है
उदाहरण – Linux, Unix
मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Processing Operating System)
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में दो या दो से अधिक CPU का उपयोग किया जाता है
उदाहरण – Linux, Unix
मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Tasking Operating System)
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में एक से अधिक कार्यो को संपन्न किया जाता है
उदाहरण – Windows
Also read – कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Computer Programming Language)
bhut achi jankari di hai aap ne