Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

Types of Learning Disabilities in Hindi – अधिगम अक्षमता के प्रकार

Types of Learning Disabilities in Hindi – अधिगम अक्षमता के प्रकार | For CTET, UPTET, MPTET, Teaching Exams, B.Ed, M.Ed.

Types of Learning Disabilities in Hindi

सीखने की अक्षमता (Learning Disabilities)आनुवंशिक या न्यूरोबायोलॉजिकल कारकों के कारण होती है जो मस्तिष्क के कामकाज को इस तरह से बदल देती है की सीखने से संबंधित एक या एक से अधिक संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं प्रभावित हो जाती हैं ,ये समस्याएं बुनियादी कौशल जैसे पढ़ना, लिखना और गणित सीखने आदि में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। आइए जानते है विभिन्न प्रकार के अधिगम अक्षमता के बारे में – Types of Learning Disabilities in Hindi for CTET, UPTET, MPTET, Teaching Exams, B.Ed, M.Ed.

Types of Learning Disabilities in Hindi – अधिगम अक्षमता के प्रकार

  • डिस्लेक्सिया – पढ़ने संबंधी समस्या
  • डिसग्राफिया  – लिखने संबंधी समस्या
  • डिस्कैल्कुलिया – गणना संबंधी समस्या
  • डिस्प्रेक्सिया – गतिक कौशल संबंधी समस्या
  • अफेज्या – भाषा संप्रेषण संबंधी समस्या
  • ADHD – ध्यान केंद्रित करने संबंधी समस्या

डिस्लेक्सिया (Dyslexia)

डिस्लेक्सिया (Dyslexia) पढ़ने से संबंधित अक्षमता है जो पढ़ने और संबंधित भाषा-आधारित प्रसंस्करण कौशल को प्रभावित करती है। यह रोग तंत्रिका तंत्र संबंधी विकृति और वंशानुक्रम द्वारा भी हो जाता है। 

लक्षण

  • अक्षरों की  उल्टे ढंग से प्रस्तुत करने जैसे कि saw को was, M को W, 9 को 6 , 12 को 21 आदि ।
  • धीमी गति से रुक – रुक कर पढ़ना।
  • पढ़ते समय किसी शब्द या पूरी पंक्ति को छोड़ देना
  •  वाक्य के शब्दों को आगे पीछे करके पढ़ना। 

डिसग्राफिया (Dysgraphia) 

डिसग्राफिया (Dysgraphia)  लिखने से संबंधित अक्षमता है।

लक्षण

  • लिखने संबंधित कार्यों में समस्या।
  • कलम पकड़ने का ढंग ठीक नहीं होता है।
  • शब्दों, वाक्यों के बीच अंतराल अनियमित होता है।
  • अक्षरों का आकार अनियमित होता है।

डिस्कैल्कुलिया (Dyscalculia) 

डिस्कैल्कुलिया (Dyscalculia) गणना से संबंधित अक्षमता है इस रोग से ग्रसित बच्चों में गणितीय योग्यता कम होती है।

लक्षण

  • यह बच्चे जोड़ घटाना गुणा एवं भाग करने में अत्याधिक देरी करते हैं। 
  • आकृति विभेदन की समस्या होना
  • बड़ा -छोटा, लंबा – छोटा आदि को समझने में समस्या।

डिस्प्रेक्सिया (Dyspraxia)

डिस्प्रेक्सिया मांसपेशियों के नियंत्रण में कठिनाई की समस्या है, हालांकि यह सीखने की अक्षमता नहीं है, लेकिन यह अक्सर डिस्लेक्सिया, डिस्कैल्कुलिया या एडीएचडी के साथ मौजूद होता है।

ADHD

ध्यान अभाव,अति क्रियाशीलता विकृति (Attention Deficit Hyperactivity Disorder\ ADHD) ध्यान केंद्रित करने संबंधी समस्या है

लक्षण

  • ध्यान केंद्रित करने संबंधी समस्या।
  • आवेगो के नियंत्रण की समस्या होती है
  • ऐसे बच्चे कक्षा में अनुशासनहीनता करते हैं
  • ऐसे  बच्चे संवेगात्मकरूप रूप से अस्थिर होते हैं।

कुछ अन्य अक्षमताएं

  • डिस्मोरफ़िया – स्वयं को ज्यादा सुंदर, लंबा, ताकतवर समझना
  • डिस्थीमिया – गंभीर तनाव की अवस्था
  • डिमेंसिया – तर्क ना कर पाना, स्मरण शक्ति कमजोर होना
  • एलेक्सिया – सीखने में अक्षमता
  • प्रोजेरिया – कम आयु में वृद्ध दिखना

Also read…
कारक : परिभाषा, भेद और उदाहरण | कारक चिन्ह – Karak in Hindi

Leave a Comment