हिमाचल प्रदेश के राज्य चिन्ह – State Emblem of Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के राज्य चिन्ह – State Emblem of Himachal Pradesh
राजकीय पशु – हिम तेंदुआ
हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु हिम तेंदुआ है यह एक विलुप्त प्रायः प्रजाति है जो बहुत अल्प संख्या में हिमाचल प्रदेश में भी पाया जाता है इसे 2007 में राज्य का राजकीय पशु घोषित किया गया था इससे पहले कस्तूरी मृग हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु था।
राजकीय पक्षी – जुजराना
वेस्टर्न ट्रगोपान या जुजराना को 2007 में हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी घोषित किया गया था इससे पहले मोनाल राज्य का राजकीय पक्षी था जुजराना का वैज्ञानिक नाम ड्रैगोपान सेफैलस है।
राजकीय वृक्ष – देवदार
हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष देवदार है यह वृक्ष 6000 फुट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक सदाबहार वृक्ष है
राजकीय पुष्प – गुलाबी बुरांस
हिमाचल प्रदेश का राजकीय पुष्प गुलाबी बुरांश है इसका वैज्ञानिक नाम Rhododendron campanulatum है यह पुष्प हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। इसके अलावा बुरांश उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष है।
Also read…
हिमाचल प्रदेश : एक परिचय | Himachal Pradesh An Introduction