राजस्थान के वन व वन्य जीव
राजस्थान के वन व वन्य जीव
राजस्थान में राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 9.5 % भाग पर वन पाए जाते है राजस्थान का वन क्षेत्र भारत के कुल वन क्षेत्र का 4.24 है, राजस्थान में सर्वाधिक वन उदयपुर जिले में है उदयपुर में जिले के कुल क्षेत्रफल के 33% भूभाग पर वन है तथा चुरू में राज्य के सबसे कम वन है जिसके कुल क्षेत्रफल के 0.4 % भूभाग पर वन है|
राजस्थान के वनों को निम्नलिखित श्रेणियों में बांटा जा सकता है
ऊष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन
ये वन अरावली पर्वत माला के पर्वतीय ढालो एवं पठारी क्षेत्रो में पाए जाते है राजस्थान में इस प्रकार के वन उदयपुर एवं बांसवाडा जिलो में पाए जाते है इस प्रकार के वनों की मुख्य वनस्पतियाँ गूलर, बहेड़ा, खैर, तेंदू, आम, बबूल, नीम , आंवला, ओक, सेमल, बांस आदि है|
ऊष्ण कटिबंधीय कांटेदार वन
इस प्रकार के वन मूख्य रूप से राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाए जाते है इन वनों की मुख्य वनस्पतियाँ कांटेदार वृक्ष एवं झाड़ियाँ है राजस्थान में इस प्रकार के वन अजमेर , जयपुर , दौसा , जोधपुर, बीकानेर, सीकर, नागौर आदि जिले में पाए जाते है|
ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
इस प्रकार के वन अधिक वर्षा वाले स्थानों में पाए जाते है इन वनों की मुख्य वनस्पतियाँ जामुन, आम , सिरस, बांस, केवडा आदि है राजस्थान में इस प्रकार के वन सिरोही जिले के आबू पर्वतीय क्षेत्रो में पाए जाते है|
मिश्रित वन
इस प्रकार के वनों में सदाबहार एवं पतझड़ वन मिश्रित रूप से पाए जाते है राज्य में मिश्रित वन सिरोही, चित्तौडगढ, कोटा, बूंदी आदि जिलो में पाए जाते है
Also read – राजस्थान में सिंचाई व्यवस्था – Irrigation System in Rajasthan