Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारा सौरमंडल – Our Solar System in Hindi

हमारा सौरमंडल – Our Solar System in Hindi

Image Credit – FORBES

हमारा सौरमंडल – Our Solar System in Hindi

सूर्य और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले गृह, उपग्रह , उलकाएं, धूमकेतु और क्षुद्र गृह को संयुक्त रूप से सौरमंडल कहते है आज इस अध्याय मे हम सौरमंडल और सौरमंडल के पिंडों के बारे मे विस्तृत अध्ययन करेंगे|

सूर्य (Sun)

सूर्य हमारे सौरमंडल के केंद्र मे स्थित है सभी गृह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं सूर्य की ऊर्जा का श्रोत उसके केंद्र मे हाइड्रोजन परमाणुओं का नाभिकीय संलयन द्वारा हीलियम मे परिवर्तन है
सूर्य का पृथ्वी से दिखाई देने वाले भाग को प्रकाशमंडल (Photosphere) कहते हैं
सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाले भाग को सूर्य – किरीट (Corona) कहते हैं

सौरमंडल के गृह (Planets of Solar System)

सूर्य के चारो ओर परिक्रमा करने वाले प्रकाश रहित आकाशीय पिंडों को गृह कहते हैं हमारे सौरमंडल मे कुल 8 गृह है सभी गृह सूर्य की परिक्रमा पश्चिम से पूर्व दिशा मे करते है परंतु शुक्र ओर अरुण पूर्व से पश्चिम दिशा मे सूर्य की परिक्रमा करते हैं
सौरमंडल के ग्रहों को दो भागों मे विभाजित किया गया  है आंतरिक गृह और बाह्य गृह

आंतरिक गृह (Inner Planets) – बुध , शुक्र, पृथ्वी, मंगल

बाह्य गृह (Outer Planets) – बृहस्पति , शनि, अरुण, वरुण

बुध (Mercury)

  • यह सूर्य का सबसे निकटतम गृह है
  • यह सौरमंडल का सबसे छोटा गृह है
  • बुध सूर्य की परिक्रमा सबसे काम समय मे पूरा करता है
  • बुध का कोई उपग्रह नहीं है

शुक्र (Venus)

  • यह पृथ्वी का सबसे निकटतम गृह है
  • यह सौरमंडल का सबसे गर्म व सबसे चमकीला गृह है
  • शुक्र का कोई उपग्रह नहीं है
  • शुक्र को भोर का तारा और साँझ का तारा भी कहा जाता है

पृथ्वी (Earth)

  • यह सौरमंडल का एकमात्र गृह है जिस पर जीवन है
  • पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा है
  • पृथ्वी आकार मे पाँचवा सबसे बड़ा गृह है
  • पृथ्वी को नीला गृह भी कहा जाता है
  • सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकतं तारेय प्रॉक्सीमा सेंचुरी है

मंगल (Mars)

  • मंगल को लाल गृह भी कहा जाता है
  • मंगल के दो उपग्रह फोबोस और डिमोस है
  • मंगल को सूर्य की परिक्रमा करने मे 687 दिन का समय लगता है
  • सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत निक्स ओलंपिया और सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी मंगल पर ही स्थित है

बृहस्पति (Jupiter)

  • यह सौरमंडल का सबसे बड़ा गृह है
  • बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने मे 12 वर्ष का समय लगता है
  • इसके कुल 67 उपग्रह है जिनमए से गयानीमीड सबसे बड़ा है

शनि (Saturn)

  • शनि आकार मे दूसरा सबसे बड़ा गृह है 
  • इस गृह के चारों ओर वलय है जिनकी संख्या 7 है 
  • अब तक शनि के कुल 62 उपग्रह ज्ञात है जिनमे से टाइटन शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है 

अरुण (Uranus)

  • अरुण आकार मे तीसरा सबसे बड़ा गृह है 
  • अरुण की खोज विलियम हर्षल द्वारा 1781 मे की गई थी 
  • अरुण को लेता हुआ गृह भी कहा जाता है 
  • अरुण के कुल 27 उपग्रह है 
  • इसके चारों ओर भी वलय है 

वरुण (Neptune)

  • वरुण की खोज 1846 मे जोहान गाले ने की थी 
  • इसे हरा गृह भी कहा जाता है 
  • वरुण के 13 उपग्रह है जिनमे से ट्रीटोन और मेरीड प्रमुख है 

ग्रहों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • सबसे बड़ा गृह – बृहस्पति 
  • सबसे छोटा गृह –  बुध 
  • सबसे गर्म गृह – शुक्र 
  • सूर्य से सबसे निकटतम गृह – बुध 
  • पृथ्वी से सबसे निकटतम गृह – शुक्र 
  • सूर्य से सबसे दूर स्थित गृह – वरुण 
  • सर्वाधिक चमकीला गृह – शुक्र 
  • भोर का तारा – शुक्र 
  • साँझ का तारा –  शुक्र 
  • लाल गृह – मंगल 
  • हर गृह – वरुण 
  • नीला गृह – पृथ्वी 
  • पृथ्वी का जुड़वा गृह – शुक्र 
  • सबसे अधिक घनत्व वाला गृह –  पृथ्वी 

Also read… 
तारे : तारों का जन्म और मृत्यु (Life Cycle of Stars)

1 thought on “हमारा सौरमंडल – Our Solar System in Hindi”

Leave a Comment