Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑपरेटिंग सिस्टम – Operating System in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम – Operating System in Hindi

computer general knowledge

ऑपरेटिंग सिस्टम – Operating System in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर मौजूद एक महत्वपूर्ण पोग्राम है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर यूजर के मध्य सेतु या इंटरफ़ेस का कार्य करता है ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कंप्यूटर मेमोरी, प्रोग्राम, व इनपुट आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित किया जाता है 
कंप्यूटर को  चालू करने पर कंप्यूटर में लोड होने वाला पहला प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम है   कंप्यूटर के चालू होने और ऑपरेटिंग सिस्टम के लोड होने की प्रकिर्या को बूटिंग (Booting) कहते है|

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य (Functions of Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य निम्नलिखित है

प्रोसेसिंग प्रबंधन (Processing Management)

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के CPU में होने वाली विभिन्न प्रोसेस को मैनेज करता है कंप्यूटर के CPU के पास यदि एक से अधिक प्रोग्राम होते है तो ऑपरेटिंग सिस्टम सभी प्रोग्राम को एक – एक करके निष्पादित (Execute) करता है|

 मेमोरी प्रबंधन (Memory Management) 

कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को सरलतापूर्ण संपन्न  करने में ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी मैनेजमेंट का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य करता है ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर प्रोग्रामो के मध्य मेमोरी का विभाजन करता है तथा कंप्यूटर में सूचनाओं को संग्रहीत करने के लिए आवश्यक मेमोरी भी प्रदान करता है|

इनपुट – आउटपुट प्रबंधन (Input – Output Management) 

ऑपरेटिंग सिस्टम इनपुट यूनिट से डाटा लेकर उसे संग्रहीत करना व प्राप्त परिणाम को आउटपुट यूनिट तक पहुचाने का कार्य भी करता है|

फाइल प्रबंधन (File Management)

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में फाइलो को किसी डायरेक्टरी में सुव्यस्थित ढंग से संग्रहीत करने में सहायता करता है|

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार निम्नलिखित है 

  1. रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम  (Real Time Operating System)
  2. सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम  (Single User Operating System)
  3. टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System)
  4. बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम  (Batch Processing Operating System)
  5. मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Programming Operating System)
  6. मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम  (Multi Processing Operating System)
  7. मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Tasking Operating System)
  8. मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम  (Multi User Operating System)

उपरोक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार के बारे में विस्तृत अध्ययन के लिए –  यहाँ क्लिक करें 

कुछ प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण

  • लिनक्स (Linux)
  • विंडोज (Windows)
  • एंड्राइड (Android)
  • IOS
  • मैक OS (Mac OS)

Also Read…
NIELIT CCC Syllabus and Exam Pattern

Leave a Comment