Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं?

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं? Who is the Comptroller and Auditor General of India?

नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

भारत के संविधान में अनुच्छेद 148 में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)   के स्वतंत्र पद की व्यस्था की गयी है नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)  भारत के लेखा विभाग व लेखा  परिक्षण का मुखिया होता है और देश की संपूर्ण वित्तीय व्यवस्था का नियंत्रण करता है इसका नियंत्रण राज्य व केंद्र दोनों स्थरो पर होता है 
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है इसका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो ) होता है 

भारत के वर्तमान नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं?

वर्तमान में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू हैं। वे भारत के 14वें नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक हैं उन्होंने 8 अगस्त 2020 को इस पद की शपथ ली इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले उप राज्यपाल थे उनसे पहले राजीव महर्षि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक थे भारत के प्रथम नियंत्रक और महालेखा परीक्षक वी० नरहरि राव थे|

गिरीश चंद्र मुर्मू

जन्म – 21 नवंबर 1959

जन्म स्थान  – ओडिशा, भारत

भारत के मुख्य चुनाव (निर्वाचन) आयुक्त कौन है?

Leave a Comment