Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March

इस पोस्ट में माह मार्च के विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों की सूची दी गई है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं

तिथिदिवस का नाम
1 मार्चशून्य भेदभाव दिवस
3 मार्चविश्‍व वन्‍यजीव दिवस
4 मार्चराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
8 मार्चअन्तराष्ट्रीय महिला दिवस
12 मार्चकेन्‍द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल स्‍थापना दिवस
 15 मार्चविश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
18 मार्चआयुध निर्माण दिवस
20 मार्चविश्व गौरया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता (खुशहाली) दिवस
21 मार्चविश्व कविता दिवस, विश्‍व वानिकी दिवस
22 मार्चविश्व जल दिवस
23 मार्चविश्‍व मौसम विज्ञान दिवस, भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू शहीद दिवस
24 मार्चविश्‍व तपेदिक (टी.  बी.) दिवस, ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस
25 मार्चगणेश शंकर विधार्थी का बलिदान दिवस
26 मार्चबांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय दिवस
27 मार्चविश्व थियेटर (रंगमंच) दिवस
29 मार्चआर्य समाज स्‍थापना दिवस
30 मार्चराजस्थान दिवस

 

शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) – 1 मार्च

शून्य भेदभाव दिवस प्रतिवर्ष 1 मार्च को मनाया जाता है यह दिवस पहली बार 1 मार्च 2014 को मनाया गया था

विश्‍व वन्‍यजीव दिवस (World Wildlife Day) – 3 मार्च

विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का निर्णय 20 दिसंबर 2013 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा लिया गया इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जंगली जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National security day) – 4 मार्च

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस भारत में हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। 

अर्न्‍तराष्ट्रिय महिला दिवस (International Women’s Day) – 8 मार्च

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को  विश्वभर में मनाया जाता है यह दिवस सबसे पहले अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर 28 फ़रवरी 1909 को मनाया गया था 1921  से यह दिवस प्रतिवर्ष को 8 मार्च को मनाया जाने लगा।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) – 15 मार्च

विश्व भर में 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च 1983 को पहली बार मनाया गया था।

विश्व गौरया दिवस (World Sparrow Day) – 20 मार्च

विश्व गौरया दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है , साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था।

विश्व जल दिवस (World Water Day) – 22 मार्च

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है

विश्‍व तपेदिक दिवस / विश्व क्षयरोग दिवस (World Tuberculosis Day) – 24 मार्च

24 मार्च को पूरी दुनिया में तपेदिक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व तपेदिक दिवस के रूप में मनाया जाता है क्षय रोग या टी.बी बैक्टीरिया से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है

 Also read…

जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in January

फरवरी माह के प्रमुख दिवस – List of Important Days in February

1 thought on “मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March”

Leave a Comment