Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

जून माह के प्रमुख दिवस – List of Important Days in June

जून माह के प्रमुख दिवस – List of Important Days in June

जून माह के प्रमुख दिवस – List of Important Days in June

इस पोस्ट में जून महीने के विभिन्न महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय दिवसों की सूची दी गई है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं

तिथिदिवस का नाम
1 जूनअंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
विश्व दुग्ध दिवस
वास्तुकला दिवस
3 जूनविश्व साइकिल दिवस
4 जूनबाल यातना एवं अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
5 जूनविश्व पर्यावरण दिवस
7 जूनविश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 जूनविश्व महासागर दिवस
विश्व ब्रेन (मस्तिष्क) ट्यूमर दिवस
9 जूनअन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस
12 जूनविश्व बालश्रम निषेध दिवस
14 जूनविश्व रक्तदान दिवस
17 जूनविश्व रेगिस्तान तथा सूखा रोकथाम दिवस
18 जूनगोवा क्रान्ति दिवस
19 जूनविश्व एथनिक दिवस
20 जूनविश्व शरणार्थी दिवस
21 जूनअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
विश्व संगीत दिवस
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस
23 जूनअंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
25 जूनअंतर्राष्‍ट्रीय नाविक दिवस
27 जूनअंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस
29 जूनराष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस
30 जूनविश्व सोशल मीडिया दिवस

अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Day for Protection of Children) – 1 जून

अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Day for Protection of Children) प्रतिवर्ष 1 जून को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1 जून 1950 को की गई। 

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) – 5 जून

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस द्वारा 1972 में की गई। विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन दुनिया में सबसे पहले स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुआ था।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) -7 जून

7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है यह दिवस पहली बार 7 जून 2019 को मनाया गया विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस को मनाने का उदेश्य सभी के लिए सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करना है

विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) – 14 जून

विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2004 में की गई।

विश्व एथनिक दिवस (World Ethnic Day) -19 जून

प्रतिवर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशो में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है।

अतंर्राष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) – 21 जून

अतंर्राष्‍ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाता है इसको मनाने का महत्‍वपूर्ण उददेश्‍य जन – जन में योग के महत्‍व को बताना है पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।

मई महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in May

Current Affairs

Leave a Comment