Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

दिसम्बर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in December

दिसम्बर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in December

दिसम्बर महीने के प्रमुख दिवस

दिसम्बर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in December (December ke Divas)
इस पोस्ट में दिसम्बर महीने के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रिय दिवसों की सूची दी गई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

तिथि दिवस का नाम 
1 दिसम्बरविश्व एड्स दिवस (World AIDS Day), सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस (Border Security Force Establishment Day)
2 दिसम्बरअंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery), राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day)
3 दिसम्बरअंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस (World Day of the Handicapped)
4 दिसम्बरभारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day)
7 दिसम्बरसशस्त्र सेना झंडा दिवस (Indian Armed Forces Flag Day)
10 दिसम्बरविश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day)
11 दिसम्‍बरअंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day)
12 दिसम्बरस्वदेशी दिवस (Indigenous Day)
14 दिसम्बरराष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (World Energy Conservation Day)
18 दिसम्बरअंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (International Minority Rights Day)
19 दिसम्बरगोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day)
20 दिसम्बरअंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Unity Day)
22 दिसम्बरराष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day)
23 दिसम्बरकिसान दिवस (Farmer’s Day)
24 दिसम्बरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day)
25 दिसम्बर क्रिसमस दिवस (Christmas Day), सुशासन दिवस (Good Governance Day)
26 दिसम्बरविश्व मुक्केबाज़ी दिवस (World Boxing Day)

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day)

दुनियाभर में हर साल एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे (World AIDS Day) मनाया जाता है। सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरूआत डब्ल्यूएचओ में एड्स की जागरुकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के दो व्यक्तियों ने अगस्त 1987 में की थी। 

भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day)

हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया जाता है यह दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। 

सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Indian Armed Forces Flag Day)

हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1949 में हुई थी

विश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day)

हर वर्ष 10 दिसंबर को दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। सबसे पहले 10 दिसंबर 1948 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों को अपनाने की घोषणा की और आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा वर्ष 10 दिसंबर, 1950 में की गई।

राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day)

महान गण‍ितज्ञ श्रीन‍िवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) की जयंती के मौके पर प्रत्येक वर्ष 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

किसान दिवस (Farmer’s Day)

हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी। 

Also read…

नवंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in November

Leave a Comment