Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अप्रैल के प्रमुख दिवस – Important Days in April

अप्रैल के प्रमुख दिवस – Important Days in April

अप्रैल के प्रमुख दिवस – Important Days in April

इस पोस्ट में माह अप्रैल के विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों की सूची दी गई है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं

दिनांकदिवस का नाम
2 अप्रैलविश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
5 अप्रैलराष्ट्रीय समुद्री दिवस, राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस
6 अप्रैलविकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस, डांडी सत्याग्रह दिवस , ग्राम स्वराज दिवस
7 अप्रैलविश्व स्वास्थ्य दिवस
12 अप्रैलस्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
17 अप्रैलविश्व हीमोफिलिया दिवस
18 अप्रैलविश्व धरोहर दिवस
19 अप्रैलविश्व यकृत दिवस
21 अप्रैलराष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस
22 अप्रैलविश्व पृथ्वी दिवस
23 अप्रैलविश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस, मानव एकता दिवस
24 अप्रैलराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
25 अप्रैलविश्व मलेरिया दिवस
26 अप्रैलविश्व बौद्धिक संपदा दिवस
29 अप्रैलअंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) – 2 अप्रैल 

विश्व भर में 2 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ऑटिज़म से ग्रसित व्यक्ति की इस बीमारी से लड़ने में सहायता करना है। 
ऑटिज़म मस्तिष्क से संबंधित बीमारी है जो अक्सर बच्चों में होती है इससे ग्रसित बच्चों के मस्तिष्क का विकास सही रूप से नहीं हो पाता है

विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस – 6 अप्रैल

विकास और शांति हेतु प्रत्येक वर्ष की 6 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मानने की घोषणा 23 अगस्त 2013, को संयुक्त राष्ट्र ने की थी इसी दिन 1896 में 6 अप्रैल को एथेंस में प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया गया था।

विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) – 7 अप्रैल

इस दिवस की शुरुआत साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी इसी दिन 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी

विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day) – 17 अप्रैल

पैतृक रक्तस्राव या हीमोफिलिया (Haemophilia) एक आनुवांशिक (hereditary) बीमारी है जो आमतौर पर पुरुषों को होती है इस बीमारी के कारण  शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है

विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) – 18 अप्रैल

विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य  विश्व भर में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है।

पृथ्वी दिवस (Earth day) – 22 अप्रैल

विश्व पृथ्वी दिवस प्रतिवर्ष  22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में की थी

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस – 24 अप्रैल

भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का कारण 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 है जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था, इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी।

विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) – 25 अप्रैल

विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को विश्वभर में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मालेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है इस दिवस को मनाने की शुरुआत बार 25 अप्रैल 2008 से हुई थी
मलेरिया’ एक जानलेवा बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है।

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March

Current Affairs in Hindi April 2020

Leave a Comment