Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आकाशगंगा (Galaxy in Hindi)

आकाशगंगा (Galaxy in Hindi)

आकाशगंगा (Galaxy in Hindi)

एक आकाशगंगा गैस, धूल और अरबों सितारों और उनके सौरमंडलों का एक विशाल संग्रह है, जो विशाल गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा एक साथ संग्रहीत हैं|

एक आकाशगंगा के अंदर अनेकों सौरमंडल होते है हमारा सौरमंडल जिस आकाशगंगा मे स्थित है उसे मंदाकिनी कहा जाता है  मंदाकिनी (आकाशगंगा) आकृति में एक सर्पिल (स्पाइरल) आकार  की है, जिसका एक बड़ा केंद्र है और उस से वक्र भुजाएँ निकली हुई हैं हमारा सौर मण्डल इसकी शिकारी-हन्स भुजा (Orion Arm) पर स्थित है

Image Source – nasa.gov

एक अनुमान के अनुसार हमारी आकाशगंगा मंदाकिनी मे लगभग 400 अरब तारे व 50 अरब गृह है हमारा सौरमंडल मंदाकिनी की बाहरी ओर स्थित है और यह आकाशगंगा की परिक्रमा कर रहा है और इसे एक परिक्रमा पूरा करने मे लगभग 25 करोड़ वर्ष लगते हैं|

आकाशगंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 

  • सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड मे लगभग 100 अरब आकाशगंगाएं हैं 
  • हमारी आकाशगंगा मंदाकिनी का व्यास लगभग एक लाख प्रकाश वर्ष है 
  • किसी भी आकाशगंगा मे एक केन्द्रीय बल्ज (Bulge) और तीन घूर्णनशील भुजायें होतो है 
  • एंड्रोमेडा हमारी आकाशगंगा मंदाकिनी की सबसे निकटतम आकाशगंगा है और एस अनुमान है की हमारी आकाशगंगा एक दिन एंड्रोमेडा से  टकरा जाएगी लेकिन यह लगभग पाँच अरब वर्षों के बाद होगा 
  • दुग्ध मेखला (Milky Way) हमारी आकाशगंगा का ही एक भाग है यह रात मे दिखाई देने वाले तारों का एक समूह है
  • ऑरियन नेबुला हमारी आकाशगंगा के समबे चमकीले और शीतल तारों का समूह है 
  • साइरस या डॉग स्टार रात्री मे दिखाई देने वाला सबसे चमकीला तारा है यह हमारी पृथ्वी से 9 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है 
  • सूर्य का सबसे निकटतम तारा प्राऑक्सिमा सेंचुरी (Proxima Centauri) है 

Also read…

महाविस्फोट का सिद्धांत (The Big Bang Theory)

ब्रह्माण्ड एवं ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के सिद्धांत

Leave a Comment