Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ?

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की और कब की? Electron ki khoj kisne ki aur kab ki

Electron ki khoj kisne ki

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की और कब की ? Electron ki khoj kisne ki aur kab ki इलेक्ट्रान की खोज कैसे हुई electron ki khoj kaise hui

Electron ( इलेक्ट्रान )

कोई भी पदार्थ बहुत सारे छोटे – छोटे कणो से मिलकर बना होता है इस कणो को अणु कहते हैं अणु परमाणुओ से मिलकर बना होता है किसी भी पदार्थ का वह छोटे से छोटा कड़ जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकता परमाणु कहलाता है। परमाणु भी तीन कणो से मिलकर बयान होता है

  • इलेक्ट्रान (Electron)
  • प्रोटॉन (Proton)
  • न्यूट्रॉन (Neutron)

इलेक्ट्रान पर ऋणात्मक आवेश होता है यह परमाणु के नाभिक के चारों और चक्कर लगाता है इलेक्ट्रान का द्रव्यमान 9.109 × 10−31 कि. ग्रा. होता है और इसमें 1.6 × 10−19 कुलम्ब (C) का ऋण आवेश होता है।

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ? Electron ki khoj kisne ki

इलेक्ट्रान की खोज जे. जे. थॉम्सन (Joseph John Thomson) ने 1897 में की थी

थॉम्सन ने एक कांच की ट्यूब ली और उसके अंदर से हवा निकालकर उसे निर्वात बना दिया और उस ट्यूब के दोनों शिरो पर इलेक्ट्रोड लगा दिए और इन इलेक्ट्रोड पर बहुत अधिक वोल्टेज से जोड़ दिया गया इस प्रयोग के बाद उन्होंने देखा की ट्यूब के अंदर कुछ कण ऐनोड (धनात्मक इलेक्ट्रोड) की ओर और कुछ कण कैथोड (ऋणात्मक इलेक्ट्रोड) की और गति कर रहे थे चूंकि ऐनोड धनात्मक होता है और कैथोड ऋणात्मक इसलिए ऐनोड की और ऋणात्मक और कैथोड की और धनात्मक कण गति करेंगे क्यूंकी विपरीत आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं

जे. जे. थॉम्सन ने ऐनोड (धनात्मक) की और गति करने वाले ऋणात्मक आवेशित कणों को ही इलेक्ट्रान का नाम दिया। इस सम्पूर्ण प्रयोग को कैथोड रे ट्यूब (CRT) प्रयोग कहा जाता है।
इस जे. जे. थॉम्सन ने 1897 में कैथोड रे ट्यूब (CRT) प्रयोग द्वारा इलेक्ट्रान की खोज की थी।

Also read…

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

घड़ी का आविष्कार किसने किया ?

1 thought on “इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ?”

Leave a Comment