Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: कॉमर्स लेने से पहले जरूर जान लें

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: आज के समय में काफी विधयार्थियों में वाणिज्य यानि कॉमर्स विषय काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, और इस विषय का भविष्य वि काफी अच्छा है इसलिए अगर आप भी हाई स्कूल पास करने के बाद कॉमर्स लेने की सोच रहें है और आपको नहीं पता है की कॉमर्स में हमको कौन कौन से विषय पढ़ने पड़ेंगे तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इसमें हम आपको बताएंगे की कॉमर्स में कितने विषय होते हैं Commerce subjects in Hindi

आज के समय में लोगों में फाइनैन्स के बारे में जागरूकता बढ़ती जा रही है इसलिए कॉमर्स एक याचा विषय है जिसे 11 वी से आप पढ़ सकते हैं अगर आपने इन्टर विज्ञान या कला से भी कर लिया है तो भी कोइ चिंता की बात नहीं है इसके बाद भी आप वाणिज्य में स्नातक यानि B.Com. कर सकते हैं और इसके बाद आप परास्नातक यानि एम कॉम भी कर सकते हैं आइए जानते हैं वाणिज्य में क्या क्या पढ़ना पड़ता है।

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: कॉमर्स लेने से पहले जरूर जान लें

कॉमर्स में मुख्य रूप से मार्केटिंग, अकाउंटिंग, बिजनेस, इकोनॉमी, गणित आदि विषय होते हैं इसके अतिरिक्त भाषाएं जैसे हिन्दी , अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा , शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण आदि विषय भी होते हैं।

मार्केटिंग में किसी वस्तु के खरीद, बिक्री प्रचार से संबंधित जानकारी होती है , बिजनेस में व्यापार से जुड़ी जानकारी, ईकानमी यानि अर्थशास्त्र में देश व विश्व की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी होती है व गणित विषय तो कॉमर्स में आवश्यक है क्यूंकी किसी भी प्रकार की गणना गणित के बिना संभव नहीं है।

Commerce Subjects List in 11th and 12th

11वीं व 12 वीं कक्षा में कॉमर्स के निम्नलिखित मुख्य विषय होते हैं।

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • English
  • Mathematics
  • Informatics Practices/Physical Education

Commerce Subjects List in B.Com (Bachelor of Commerce)

बी कॉम तीन या चार वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स होता है जिसमें मुख्य विषय निम्न हैं इन विषयों को अलग – अलग विश्व विध्यालयों द्वारा अलग अलग वर्ष या सेमेस्टेर में पढ़ाया जा सकता है।

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Project Management
  • Financial Management
  • Marketing
  • Digital Marketing
  • Cost Accounting
  • Human Resource Management (HRM)
  • Business Law
  • Information Technology
  • Constitutional Studies
  • Business Communication
  • International Business
  • Human Resource Development
  • Marketing Research
  • Supply Chain Management
  • Business Ethics
  • Entrepreneurship

और उपरोक्त विषयों में से ही कुछ चुनिंदा विषय उच्च डिग्री कोर्स में भी शामिल रहते हैं। जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai – FAQ,s

क्या कॉमर्स के विषय साइंस से कठिन होते है?

कोइ भी विषय कठिन या सरल आपकी पसंद के अनुसार होता है जिस विषय में आपकी रुचि हो वह चाहे कितना भी मुस्किल हो उसे आप आसानी से सीख सकते है यदि आपकी भी कॉमर्स मे रुचि है तो यह विषय बिल्कुल भी कठिन नहीं है।

कॉमर्स में मुख्य विषय कौन से हैं?

Accountancy, Business Studies और Economics कॉमर्स में मुख्य विषय हैं जो अधिकांश संस्थानों में अनिवार्य होते हैं बाकी विषयों का आप अपनी इच्छा अनुसार चयन कर सकते हैं।

12th के बाद कॉमर्स के लिए क्या – क्या विकल्प हैं?

12th के बाद बी कॉमकर सकते हैं इसके अलावा आप चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) इत्यादि कोर्स भी कर सकते हैं।

कॉमर्स के लिए नौकरी के क्या अवसर हैं?

कॉमर्स के स्टूडेंट बैंक या किसी भी वित्तीय संस्था में नौकरी कर सकते हैं इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) या कॉस्ट अकाउंटेंट (CMA) का भी विकल्प है।

Conclusion

हमें उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं सरकारी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप हमारी वेबसाईट को निरंतर विज़िट करें।

Also read…

What is CCC in Hindi – CCC क्या है

Leave a Comment