Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छोटा नागपुर की रानी किसे कहा जाता है

छोटा नागपुर की रानी किसे कहा जाता है?

छोटा नागपुर पठार (Chota Nagpur Plateau)

छोटा नागपुर का पठार पूर्वी भारत में स्थित एक पठार है, इसका अधिकतर भाग झारखंड में है और इसमेओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के आस-पास के कई हिस्से शामिल हैं। यह पठार पूर्व कैंब्रियन युगीन चट्टानों से बना है जो 5,4000,000, वर्ष से भी अधिक पुरानी मानी जाती हैं इस पठार के उत्तर और पूर्व में गंगा का मैदान स्थित है और महानदी नदी का बेसिन दक्षिण में स्थित है। छोटा नागपुर का क्षेत्रफल 65,509 वर्ग किमी है । इया पठार की औसत ऊंचाई 700 मीटर है।

छोटा नागपुर की रानी किसे कहा जाता है?

छोटा नागपुर की रानी नेतरहाट (Netarhat) को कहा जाता है ।
नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है यह समुद्र सतह से 3622 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और झारखंड की राजधानी रांची से यह करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ गर्मियों के मौसम मे बहुत अधिक पर्यटक आते हैं यहां का सूर्योदय और सूर्यास्‍त देखने के लिए भी बहुत अधिक लोग आते है झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा झरना बरहा घाघ (466 फुट) नेतरहाट के पास में ही स्थित है

Also read…

प्रमुख वचन व नारे – Patriotic Slogans in Hindi

Leave a Comment