Chattisgarh PCS (CGPSC) Pre Solved Paper 2019
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा – 2018 (सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 1)
81. आनंदी बेन पटेल को सपथ किसने दिलाई जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(A) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
(B) न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्र
(C) न्यायमूर्ति ऍम ऍम श्रीवास्तव
(D) न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
82. दिसम्बर 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल कितनी महिला विधायक निर्वाचित हुई है ?
(A) 18
(B) 10
(C) 13
(D) 11
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
83. भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में छत्तीसगढ़ के किस अभ्यर्थी ने 99.9 % अंक अर्जित किया है?
(A) मोहित शर्मा
(B) जयश्री बंसल
(C) राकेश पद्मावत
(D) राशी श्रीश्री माल
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
84. पर्यटन मंडल ने सितम्बर 2018 में किस जिले में छत्तीसगढ़ स्वदेश दर्शन योजना का उद्घाटन किया?
(A) रायपुर
(B) जशपुर
(C) धमतरी
(D) दंतेवाड़ा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
85. छत्तीसगढ़ में उर्जा का मुख्य स्रोत कौन सा है?
(A) तापीय उर्जा
(B) जल उर्जा
(C) सोलर उर्जा
(D) पवन उर्जा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
86. वर्ष 2012-13 से 2017-18 की अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य के औधोगिक आर्थिक वृद्धि दर को बढाने में किस क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है ?
(A) खनन एवं उत्खलन
(B) विनिर्माण
(C) विधुत , गैस और जल आपूर्ति
(D) निर्माण
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
87. वर्ष 2016-17 में इस राज्य में खनिजो से प्राप्त राजस्व आय को अधिकतम करने में किस खनिज की महत्वपूर्ण भूमिका है ?
(A) कोयला
(B) चूना पत्थर
(C) लौह अयस्क
(D) बाक्साइट
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
88. छत्तीसगढ़ राज्य मे मडवा तेंदुभाटा ताप विधुत गृह -जांजगीर – चाम्पा की विधुत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(A) 500 मेगावाट
(B) 840 मेगावाट
(C) 1000 मेगावाट
(D) 440 मेगावाट
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
89. छत्तीसगढ़ में दंतेश्वरी मैया सहकारी चीनी उत्पादक फैक्ट्री मर्यादित की स्थापना किस जिले में की गयी है?
(A) कवर्धा
(B) दंतेवाड़ा
(C) बालोद
(D) अंबिकापुर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
90. वैध क्या नहीं है?
(A) एक विधायक जो जनपद पंचायत का पदेन सदस्य है बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है
(B) एक लोक सभा सदस्य जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है
(C) एक राज्य सभा सदस्य जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है
(D) एक महिला सरपंच , ग्राम पंचायत और जनपद की बैठकों में भाग लेने के लिए अपने पति को नामित कर सकती है
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
91. क्या सही है:
(i) एक ग्राम पंचायत में एकाधीन ग्राम हो सकते है
(ii)ग्राम सभा की बैठक प्रत्येक ग्राम में होती है
(iii)ग्राम सभा की बैठक ग्राम पंचायत के मुख्यालय में होती है
(iv)ग्राहोती है म पंचायत की बैठक प्रत्येक ग्राम में होती है
(v) ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम पंचायत के मुख्यालय में होती है
(A) (i) (iii) (iv)
(B) (ii) (iv) (v)
(C) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (v)
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
92. एक ग्राम पंचायत के लिए निर्वाचन 20 जनवरी 2014 को हुआ , इसका पहला सम्मलेन 10 फ़रवरी 2014 को बुलाया गया | इसके बाद 20 फ़रवरी 2016 को ग्राम पंचायत विघटित कर दी गयी | नयो ग्राम पंचायत के लिए चुनाव 15 मई 2016 को हुए और इसका पहला सम्मलेन 25 मई 2016 को बुलाया गया | इस नवगठित ग्राम पंचायत का कार्यकाल लय होगा?
(A) 20 जनवरी 2019
(B) 10 फ़रवरी 2019
(C) 15 मई 2021
(D) 25 मई 2021
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
93. वर्ष 2014 – 15 से 2017 – 18 की अवधि में इस राज्य के कुल कर राजस्व में स्वयं के कर राजस्व का प्रतिशत किस वर्ष सबसे कम रहा है ?
(A) 2014-15
(B) 2015-16
(C) 2016-17
(D) 2017-18
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]
94. इनमे से कौन एक विशेष पिछड़ी जनजाति है
(A) कंवर
(B) हल्बा
(C) मुरिया
(D) इनमे से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
95. हल्बी किस भाषा परिवार से संबद्ध है?
(A) आर्य
(B) द्रविड़
(C) मुंडारी
(D) इनमे से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
96. वर्ष 2017-18 में इस राज्य के लिए स्थिर कीमत पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की क्या वृद्धि डर अनुमानित की गयी है
(A) 6.56%
(B) 5.84%
(C) 6.65%
(D) 7.1%
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
97. बस्तर दशहरा के आयोजन की कुल अवधि कितने दिन की होती है
(A) 105 दिन
(B) 15 दिन
(C) 70 दिन
(D) 75 दिन
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]
98. गंगा दशहरा कब मनाया जाता है ?
(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) ज्येष्ठ
(D) आषाढ़
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
99. बड़े भजन का रामनामी मेला किस माह में लगता है?
(A) पौष
(B) माघ
(C) भादों
(D) फगुन
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]
100. जाजल्लदेव महोत्सव किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) कुरूद
(B) कवर्धा
(C) जांजगीर
(D) जशपुर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]
Also read – CISF Head Constable Model Paper in Hindi 2019
Very short questions he