Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है? bharat ke up rashtrapati ko sapath kon dilata hai

उप-राष्ट्रपति

भारत में उपराष्ट्रपति का पद देश में राष्ट्रपति के बाद दूसरा सर्वोच्च पद है भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होता है और राज्यसभा अध्यक्ष के तौर पर विधायी कार्यों में भी हिस्सा लेता है।
जब उपराष्ट्रपति अनुच्छेद 65 के अधीन राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तब उसके पास वो पूरी शक्तियां होती  है जो राष्ट्रपति के पास होती है लेकिन उस समय अवधि  दौरान वह वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करता है और अनुच्छेद 97 के अधीन राज्य सभा के सभापति को संदेय वेतन या भत्ते का भी हक़दार नहीं होता है 

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन जनता द्वारा सीधे नहीं किया जाता है बल्कि उसे संसद के दोनों सदनों के निर्वाचन मंडल द्वारा परोक्ष विधि से चुना जाता है 

भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

भारत के उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने से पहले भारत के राष्ट्रपति द्वारा सपथ दिलाई जाती है परन्तु राष्ट्रपति की अनुपस्तिथि में उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा सपथ दिलाई जाती है 

उपराष्ट्रपति सपथ ग्रहण में सपथ पत्र में हस्ताक्षर करता है और उसे राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित सपथ दिलाई जाती है 

  • मै भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखूँगा और में अपने पद और कर्तव्यों व निर्वाह श्रद्धा पूर्वक करूँगा

शपथ और त्याग-पत्र (Oath and resignation)

भारत के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है? Who gives the oath to the President of India?

1 thought on “भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?”

Leave a Comment