Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

 Bharat ka sabse bada bandh

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? Bharat ka sabse bada bandh kaun sa hai

बांध किसी नदी पर बना एक अवरोध होता है जो जल को बहने से रोकता है और एक झील का निर्माण करता है बांध  बाढ़ को नियंत्रित करने , सिंचाई, जलविद्युत, पेय जल की आपूर्ति के  लिए सहायक होते हैं । भारत में कई छोटे – बड़े बांध है 

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? Bharat ka sabse bada bandh kaun sa hai

भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध है जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है यह बांध भागीरथी और भिलंगना नदियों के संगम पर बना है इसे स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है टिहरी बांध की ऊंचाई 261 मीटर है जो भारत का सबसे ऊंचा तथा बड़ा बांध है और विश्व का पाँचवा सबसे ऊंचा बांध है और दुनिया का आठवाँ सबसे बड़ा बाँध है।

टिहरी बांध के बारे में प्रमुख तथ्य 

  • टिहरी जल विधुत परियोजना भागीरथी तथा भिलंगना नदियों के संगम पर टिहरी में स्थित है 
  • वर्तमान में टिहरी बाँध एशिया का सबसे ऊंचा बाँध है जिसकी ऊंचाई 260.5 मीटर है , इसकी विशालता के कारण इसे राष्ट्र का गाँव कहा गया है 
  • टिहरी बाँध की कुल विधुत उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट है 
  • टिहरी बाँध की कुल जल धारण क्षमता 354 करोड़ घन मीटर है तथा इसका जलाशय 42 वर्ग किमी में फैला है जिसे स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से जाना जाता है
  • टिहरी परियोजना को 1972 में योजना आयोग ने स्वीकृति प्रदान की और 1978 में सिंचाई विभाग द्वारा इसका निर्माण शुरू किया गया , कार्य धीमा होने के कारण 1988 में इसके निर्माण की जिम्मेदारी टिहरी जल बाँध निगम का गठन कर उसको दे दी गयी 
  • टिहरी बाँध का डिजाईन प्रो. जेम्स ब्रून ने तैयार किया 
  • टिहरी के लोगो ने विस्थापन के चलते टिहरी बाँध का विरोध भी किया , बाँध के विरोध के लिए 1978 में टिहरी में बाँध विरोधी समिती का गठन किया गया 

Also read…

दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता है?

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

Leave a Comment