Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डे (Airports of Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डे (Airports of Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश में कुल तीन हवाई अड्डे है हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डे Airports of Himachal Pradesh की सूची निम्न है।

जुब्बारहट्टी (Jubbarhatti) हवाई अड्डा

जुब्बारहट्टी हवाई अड्डा (JubbarHatti Airport) शिमला के पास पहाड़ की चोटी पर स्थित है , इसकी स्थापना मई 1987 में की गई।

गग्गल हवाईअड्डा (Gaggal Airport)

गग्गल हवाई अड्डा (Gaggal Airport) को कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के नाम से भी जाना जाता है यह कांगड़ा से 89 किमी की दूरी पर स्थित है, यह प्रदेश का संबसे बड़ा हवाई अड्डा है , इस हवाई अड्डे की स्थापना 1989 में की गई।

भुंतर हवाई अड्डा (Bhuntar Airport) 

यह हवाई अड्डा ब्यास नदी के तट पर स्थित है यह सिर्फ छोटे विमानों के लिए बनाया गया है।

Also read..
हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग

Leave a Comment