Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

नवंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in November

नवंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in November

नवंबर महीने के प्रमुख दिवस

नवंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in November (November ke Diwas)
इस पोस्ट में नवंबर महीने के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रिय दिवसों की सूची दी गई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

तिथि दिवस का नाम 
1 नवम्बरविश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day)
5 नवम्बरविश्व सुनामी दिवस (World Tsunami Day)
7 नवम्बर शिशु सुरक्षा दिवस (Child Protection Day), कैंसर जागरुकता दिवस (Cancer Awareness Day)
9 नवम्बरविश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day)
10 नवम्बर परिवहन दिवस (Transport day)
11 नवम्बरराष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day), राष्‍ट्रीय फाइलेरिया दिवस (National Fiery Day)
14 नवम्बरबाल दिवस (Children’s Day), विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)
16 नवम्बरराष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day)
17 नवम्बरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day), विश्व छात्र दिवस (World Student Day)
18 नवम्बरविश्व वयस्क दिवस (World adult day)
19 नवम्बरविश्व नागरिक दिवस (Citizen’s Day), विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day), अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day)
20 नवम्बरसार्वभौमिक बाल दिवस (Universal Children’s Day)
21 नवम्बरविश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day)
26 नवम्बरराष्ट्रीय कानून दिवस (National Law day), विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस (World Environmental Protection Day), राष्ट्रीय संविधान दिवस (National Constitution Day)
30 नवम्बरझंडा दिवस (Flag Day)

विश्व सुनामी दिवस (World Tsunami Day)

हर वर्ष 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाया गया। यह दिन दुनिया भर में लोगों में सुनामी के खतरों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day)

भारत में हर साल 11 नवंबर को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बाल दिवस (Children’s Day)

भारत में प्रतिवर्ष 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस (Children’s Day) के रुप में मनाया जाता है।

विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)

विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रति वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

Also read…

अक्टूबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in October

Leave a Comment