Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

सर्वनाम की परिभाषा, भेद व उदाहरण – Sarvanam in hindi

सर्वनाम की परिभाषा, भेद व उदाहरण – Sarvanam in hindi

इस पोस्ट में सर्वनाम किसे कहते हैं (sarvanam in hindi) सर्वनाम के प्रकार / भेद (Kinds of Pronoun in Hindi) और उदाहरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है । pronoun in hindi, sarvnam ke bhed, types of pronoun in hindi

सर्वनाम (Pronoun) – Sarvanam in hindi

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं अर्थात ऐसे शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर किया जाता है सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे – मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि

सर्वनाम के भेद – Kinds of Pronoun in Hindi

सर्वनाम के छः भेद होते हैं। 

  1. पुरूषवाचक सर्वनाम
  2. निजवाचक सर्वनाम
  3. निश्चयवाचक सर्वनाम
  4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  5. संबंधवाचक सर्वनाम
  6. प्रश्नवाचक सर्वनाम

पुरूषवाचक सर्वनाम

ऐसे सर्वनाम जिनका प्रयोग पुरुष या स्त्री के नाम के स्थान पर किया जाता है पुरूषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 
जैसे – मैं, तुम, वह आदि। 

पुरूषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं । 

  1. उत्तम पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग बात कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है जैसे – मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको। 
  2. मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है । जैसे – तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा,आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि। 
  3. अन्य पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य किसी व्यक्ति के लिए करता है । जैसे – वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होंने, उनको, उनका, उन्हें, उनमें आदि

निजवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। 

जैसे – वह स्वयं गाड़ी चलाता है, मैं खुद लिख लूँगा, तुम अपने आप चले जाना इनमें क्रमशः स्वयं, खुद, अपने आप निजवाचक सर्वनामहै।

निश्चयवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम निकट या दूर की किसी निश्चित वस्तु की ओर संकेत करते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – यह, वह, ये , वे 

उदाहरण 

  • यह मेरी पुस्तक है। 
  • वह उनका कुत्ता है 
  • यह लड़की है
  • ये कपड़े मेरे हैं 

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनामों से किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं हूत है उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – कोई, कुछ 

उदाहरण 

  • कोई इधर आ रहा है। 
  • उसने कुछ नहीं कहा। 

संबंधवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम किसी दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध दिखाने के लिए प्रयुक्त तोते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे – जो, सो 

उदाहरण 

  • जो करेगा सो भरेगा 
  • जो आया है, सो जाएगा 

प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे – कौन, क्या 

उदाहरण 

  • वह कौन है?
  • तुम क्या कर रहे हो?

Also read…

संज्ञा (Noun) – Sangya in hindi

Leave a Comment