मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
मानव शरीर एक जटिल रचना है जोई कई प्रकार अव्ययों से मिलकर बना होता है जिनमें से एक है ग्रंथियां (Gland), इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन सी है? (manav sharir ki sabse badi granthi kaun si hai).
ग्रन्थि (Gland)
एक ग्रंथि एक अंग है जो शरीर में एक विशिष्ट कार्य करने वाले पदार्थों (प्रोटीन व हार्मोन) का उत्पादन और रिलीज करता है। मानव शरीर में कई ग्रंथियां होती है जो मुख्यतः दो प्रकार की होती है।
- बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine glands)
- अंतःस्रावी ग्रंथियाँ (endocrine glands)
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत (Liver) है इसे जिगर या कलेजा भी कहा जाता है इसका वजन 1.5 से 2 किलो तक होता है मानव शरीर में यह पेट के दाहिने-ऊपरी हिस्से में डायाफ्राम के नीचे स्थित होता है
यकृत के कार्य
- यकृत भोजन में वसा की कमी होने पर कार्बोहाइड्रैट के कुछ हिस्से को वसा में परिवर्तित कर देता है।
- ग्लूकोज से बनने वाले ग्लाइकोजन को संग्रहीत करने का कार्य करता है।
- यह antibody और antigen का निर्माण करता है
- रक्त का थक्का बनाने के लिये आवशक प्रोटीन को बनाने में सहायता करता है।
- यकृत प्रोटीन उपापचय में सक्रिय रूप से भाग लेता है।
Also read…
भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?