प्रोटॉन की खोज किसने की थी? Proton ki khoj kisne ki thi
प्रोटॉन की खोज किसने की थी? Proton ki khoj kisne ki thi goldstein ya rutherford
प्रोटॉन (Proton)
प्रोटॉन परमाणु के नाभिक में स्थित एक धन आवेशित कण होता है इसका द्रव्यमान 1.67×10−27 kg होता है जो इलेक्ट्रान के द्रव्यमान का 1847 गुना है और इस पर 1.602176634×10−19 कुलम्ब C का धन आवेश होता है
प्रोटॉन की खोज किसने की थी? Proton ki khoj kisne ki
प्रोटॉन की खोजकर्ता अर्नेस्ट रदरफोर्ड को माना जाता है लेकिन कई किताबों में प्रोटॉन का खोजकर्ता गोल्डस्टीन को भी दिया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 1886 में गोल्डस्टीन ने परमाणु के नाभिक में प्रोटीन के समान कण के उपस्थित होने का अनुमान लगाया था लेकिन 1920 में अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने प्रोटॉन के बारे में स्पष्ट जानकारी दी उन्होंने बताया की परमाणु के बीच में धनात्मक केंद्र पाया जाता है जिसमें धनात्मक कण पाए जाते हैं जिन्हे उन्होंने प्रोटॉन नाम दिया।
इस प्रकार अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने प्रोटॉन की खोज की थी और रदरफोर्ड को ही परमाणु का खोजकर्ता माना जाता है।