What is GDP – GDP क्या है और इसकी गणना कैसे की जाती है?
देश की GDP घट गई , GDP बड़ गई ऐसी बातें तो आपने अखबारों और समाचार चैनलों में अक्सर सुनी होंगी , लेकिन क्या आप जानते हैँ जीडीपी (GDP) क्या होती है what is gdp in hindi जीडीपी की गणना कैसे की जाती है how is gdp calculated in hindi , GDP की परिभाषा क्या है Definition of gdp in Hindi, GDP की फुल फॉर्म क्या है gdp full form in hindi इस पोस्ट में इन सभी सवालों का जवाब दिया गया है।
GDP क्या है – What is GDP / Definition of GDP
GDP का पूरा नाम ( Full Form ) Gross domestic product है जिसे हिन्दी में सकल घरेलू उत्पाद कहते हैं।
परिभाषा (Definition) – सकल घरेलू उत्पाद या GDP किसी देश की भौगोलिक सीमाओं के भीतर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का एक अंतिम मौद्रिक मूल्य है, जो सामान्य रूप से एक वर्ष की अवधि के दौरान होता है।
GDP किसी देश की आर्थिक प्रगति को मापने का एक जरिया है जीडीपी के तहत कृषि, उद्योग व सेवा तीन प्रमुख घटक आते हैं इन क्षेत्रों में उत्पादन बड़ने या घटने पर जीडीपी भी बड़ती और घटती है
जीडीपी की गणना कैसे की जाती है How is GDP calculated
GDP को मापने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), यूरोपीय संघ, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) द्वारा एक अन्तराष्ट्रिय मानक तैयार किया गया है जिसे सिस्टम ऑफ नेशनल एकाउंट्स (1993) या SNA93 कहा जाता है
भारत में GDP की गणना प्रत्येक तिमाही में की जाती है अर्थात एक वर्ष में चार बार जीडीपी की गणना की जाती है भारत में कृषि, उद्योग और सेवा तीन मुख्य क्षेत्र हैं जिनके आधार पर जीडीपी ते की जाती है
भारत की जीडीपी निकालने के लिए देश में जितना भी मूल्य का उत्पादन होता है, जितना भी मूल्य का व्यक्तिगत उपभोग होता है, व्यवसाय में जितना निवेश होता है और सरकार देश के अंदर जितने पैसे खर्च करती है और देश से किए गए कुल निर्यात को जोड़ दिया जाता है और इसमें से कुल आयात को घटा दिया जाता है इसके बाद जो आंकड़ा आता है वही देश की GDP होती है ।
GDP निकालने का सूत्र – Formula to find GDP
GDP को निम्न सूत्र की मदद से आसानी से समझा जा सकता है ।
GDP (सकल घरेलू उत्पाद) = उपभोग + सकल निवेश + कुल सरकारी खर्च + (कुल निर्यात – कुल आयात)
देश की आर्थिक प्रगति की गणना जीडीपी के घटने या बड़ने से निर्धारित की जाती है इसके लिए पिछले जीडीपी की तुलना वर्तमान जीडीपी से की जाती है और उसमें कमी या वृद्धि को प्रतिशत में ज्ञात किया जाता है।
भारत में GDP कौन तय करता है?
भारत में जीडीपी को नापने की जिम्मेदारी केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statics Office) की है यह कार्यालय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधीन होता है केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय पूरे देश से आंकड़े इकट्ठा करता है और उनकी कैलकुलेशन कर जीडीपी का आंकड़ा जारी करता है।
प्रति व्यक्ति GDP
किसी समयावधि में देश की कुल GDP में देश कुल जनसंख्या से भाग देने पर जो राशि प्राप्त होती है उसे प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद या प्रति व्यक्ति जीडीपी कहते हैं।
Also read…
What is NRA and CET | NRA और CET क्या है